
कांग्रेस निकाय चुनाव में हार की समीझा करेगी।
UP News: यूपी निकाय चुनाव में करारी हार होने की वजह से कांग्रेस अब चिंतित हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जल्द ही संगठन के नेताओं के साथ बैठक करके इस हार पर समीझा करेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में भी इसी तरह की बैठकें की जाएंगी, ताकि हार के कारणों की पता लगा करके आगे की रणनीति बन सके।
प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस चुनाव से सबक लेते हुए लोकसभा की तैयारी में जुटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि समीझा में हारने की वजह जानने की कोशिश की जाएगी। जहां पर भीतर घातियों और स्थानीय नेताओं की निष्क्रियता के कारण हारने की वजह सामने आएगी तो उन्हें तुरंत ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
4 नगर पालिका पर कांग्रेस को मिली जीत
लोकसभा और विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव में भी करारी हार कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है। प्रदेश के 760 नगर निकायों में कांग्रेस सिर्फ 4 नगर पालिका परिषद और 14 नगर पंचायतों पर जीत दर्ज कर पाई है। यहां उसके अध्यक्ष बने हैं। जबकि, चुनाव से पहले उसके नेता परिणाम चौंकाने वाले होने का दावा कर रहे थे।
Updated on:
15 May 2023 12:28 pm
Published on:
15 May 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
