26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: निकाय चुनाव में हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, बागी और निष्क्रिय नेताओं को दिखाएगी बाहर का रास्ता

UP News: यूपी निकाय चुनाव के नतीजे गए हैं। बीजेपी ने 17 के 17 नगर निगम पर कब्जा कर लिया है। वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की प्रदेश में बुरी तरह से हार हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 15, 2023

congress1.jpg

कांग्रेस निकाय चुनाव में हार की समीझा करेगी।

UP News: यूपी निकाय चुनाव में करारी हार होने की वजह से कांग्रेस अब चिंतित हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जल्द ही संगठन के नेताओं के साथ बैठक करके इस हार पर समीझा करेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में भी इसी तरह की बैठकें की जाएंगी, ताकि हार के कारणों की पता लगा करके आगे की रणनीति बन सके।

प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस चुनाव से सबक लेते हुए लोकसभा की तैयारी में जुटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि समीझा में हारने की वजह जानने की कोशिश की जाएगी। जहां पर भीतर घातियों और स्थानीय नेताओं की निष्क्रियता के कारण हारने की वजह सामने आएगी तो उन्हें तुरंत ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Results: कल्याण सिंह के गढ़ अतरौली में हारी बीजेपी, बेटा सांसद, पोता मंत्री

4 नगर पालिका पर कांग्रेस को मिली जीत
लोकसभा और विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव में भी करारी हार कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है। प्रदेश के 760 नगर निकायों में कांग्रेस सिर्फ 4 नगर पालिका परिषद और 14 नगर पंचायतों पर जीत दर्ज कर पाई है। यहां उसके अध्यक्ष बने हैं। जबकि, चुनाव से पहले उसके नेता परिणाम चौंकाने वाले होने का दावा कर रहे थे।