आपको बता दें की इससे पहले यह पहल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने की थी। नोट बंदी के बाद RSS नोट बदलवाने के लिए बैंकों व डाकघरों की लाइन में लगे लोगों की सहायता करने और उन्हें जलपान कराने निर्णय लिया था। इस नेक काम की शुरुआत आंध्रपदेश, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों से हो गई है। वहां स्वयंसेवकों लाइन में लोगों को पानी और नाश्ता करा रहे हैं। जल्द ही इसका असर यूपी में भी देखने को मिलेगा। आरएसएस ने निर्देश जारी किया कि जो लोग नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे हैं, उन्हें जल व खाद्य सामग्री उपलब्ध करा राहत दें।