
DCP नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर
लखनऊ के बख्शी का तालाब में तैनात सिपाही ने अपने व्हाट्सएप पर माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन स्टेटस लगाया। जिसके बाद DCP नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग सिपाही के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करेगा।
बख्शी का तालाब थाने में तैनात आरक्षी फयाज खान ने अपने निजी व्हाट्सएप पर माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके समर्थन में स्टेटस लगाया। पुलिस विभाग ने इस मामले को बेहद संजीदगी से लिया है। उनकी इस हरकत के लिए पुलिस उपायुक्त उत्तरी (डीसीपी) अभिजीत आर शंकर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अनुमति मिलते ही सिपाही को निलंबित किया जाएगा।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले की शिकायत बख्शी का तालाब इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने पत्र लिखकर अवगत कराया था। सिपाही फयाज खान ने यूपी पुलिस मीडिया पालिसी और पुलिस अधिकारी दण्ड एवं अपील नियमावली का उल्लंघन किया है। उसे दंडित करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलते ही आरोपी सिपाही को निलंबित किया जाएगा।
Published on:
01 Apr 2024 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
