22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्तार के समर्थन में स्टेटस लगाना सिपाही को पड़ा भारी, DCP ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

लखनऊ के बख्शी का तालाब में तैनात सिपाही ने अपने व्हाट्सएप पर माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन का स्टेटस लगाया। इसकी जानकारी होने पर DCP नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग सिपाही को निलंबित कर सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 01, 2024

 DCP नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर

DCP नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर

लखनऊ के बख्शी का तालाब में तैनात सिपाही ने अपने व्हाट्सएप पर माफिया मुख्तार अंसारी के समर्थन स्टेटस लगाया। जिसके बाद DCP नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग सिपाही के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: Video: मुख्तार अंसारी को माफिया कहने पर भड़के विधायक दिया ये बयान

बख्शी का तालाब थाने में तैनात आरक्षी फयाज खान ने अपने निजी व्हाट्सएप पर माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके समर्थन में स्टेटस लगाया। पुलिस विभाग ने इस मामले को बेहद संजीदगी से लिया है। उनकी इस हरकत के लिए पुलिस उपायुक्त उत्तरी (डीसीपी) अभिजीत आर शंकर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अनुमति मिलते ही सिपाही को निलंबित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बीकॉम और एमकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश का आज आखिरी मौका


डीसीपी ने बताया कि इस मामले की शिकायत बख्शी का तालाब इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने पत्र लिखकर अवगत कराया था। सिपाही फयाज खान ने यूपी पुलिस मीडिया पालिसी और पुलिस अधिकारी दण्ड एवं अपील नियमावली का उल्लंघन किया है। उसे दंडित करने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलते ही आरोपी सिपाही को निलंबित किया जाएगा।