24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदरसे के छात्र अब कुरान के साथ-साथ पढ़ेंगे संविधान, सिलेबस हुआ तय

भारतीय संविधान का सिलेबस तय हो चुका है। यह विषय कक्षा 9वीं से ग्रेजुएशन तक के छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jan 27, 2023

maulana.jpg

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

मदरसों में अब अरबी और दूसरे विषयों के साथ भारत का संविधान भी पढ़ाया जाएगा। लखनऊ के दारुल उलूम फरंगी महल के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ये जानकारी दी है। मुंशी यानी 9वीं कक्षा में आने के साथ ही बच्चों के पाठ्यक्रम में संविधान को शामिल किया जाएगा।

संविधान को उर्दू, अंग्रेजी और हिंदी में पढ़ाया जाएगा
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद ने बताया कि संविधान को सब्जेक्ट के तौर पर शामिल करने का फैसला उलेमा के साथ हुई मीटिंग में लिया गया है। उन्होंने कहा कि नए सेशन में दारुल उलूम फरंगी महल के छात्र संविधान की पढ़ाई भी करेंगे। इसका सिलेबस भी तय हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि संविधान को उर्दू, अंग्रेजी और हिंदी तीनों भाषाओं में पढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कांगो के सफाई कर्मचारी ने अस्पताल में गाया भारत का राष्ट्रगान, वीडियो जीत लेगा दिल

अलग से नहीं होगी किसी टीचर की भर्ती
मदरसा शिक्षा परिषद के मुताबिक मदरसों में मुंशी यानी 9वीं, मौलवी यानी 10वीं, आलिम यानी 11वीं, कामिल यानी 12वीं और फाजिल यानी ग्रेजुएशन में पढ़ रहे छात्रों को ही भारतीय संविधान पढ़ाया जाएगा।

मदरसा शिक्षा परिषद का कहना है कि भारतीय संविधान पढ़ाने के लिए अलग से किसी टीचर की भर्ती नहीं होगी। जो टीचर मदरसे में हैं वही भारतीय संविधान सब्जेक्ट भी पढ़ाएंगे।