
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में घर बनाना होगा महंगा की अटकलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। यह खबर नया घर बनवाने वाले लोगों को बड़ी राहत देगी। यूपी में जल्द ही भवन निर्माण की सामग्री जैसे रेत, बजरी और गिट्टी सस्ती होगी। इसके पीछे कारण ये है कि राज्य पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन अधिकरण ने खनन के 123 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। अधिकरण की मंजूरी के बाद इन जगहों पर शीघ्र ही खनन का काम शुरू हो जायेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में निर्माण काम में आने वाली रेल, बालू, मौरंग और गिट्टी के दामों में बढ़ोतरी की खबरें आ रही थी।
123 स्थानों पर खनन शुरू होने से सस्ती हुई कीमतें
राज्य पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन अधिकरण ने हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस तरह के 123 स्थानों पर खनन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी भी जारी कर दिया है। खनन के यह अधिकांश प्रस्ताव महोबा, सोनभद्र, चित्रकूट, रामपुर जिलों के है। इन 123 स्थानों पर खनन शुरू होने से बालू, मौरंग, गिट्टी आदि के दामों में गिरावट आना स्वाभाविक है।
लंबे अर्से से महंगी थी भवन निर्माण की सामग्री
बता दें कि लंबे समय से महंगी चल रही भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में दिसंबर के पहले सप्ताह से गिरावट आई है। दाम गिरने के पीछे भवन सामग्री कारोबारी वजह बताते हैं कि, दिन छोटा होने के कारण लोग निर्माण कार्य 20 जनवरी के बाद शुरू करवाते हैं। इसलिए मांग के हिसाब से बाजार में भवन सामग्री भरपूर मात्रा में है।
मौरंग की कीमतें में 20 हजार रुपये प्रति घनफुट गिरी
कारोबारियों के मुताबिक, खपत कम होने से अचानक भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। बालू करीब दस से 12 हजार रुपये और मौरंग की कीमतों में 20 हजार रुपये प्रति हजार घनफुट की कमी आई है। वहीं गिट्टी की कीमतों में ढाई हजार रुपये की कमी दर्ज की गई है।
मकर सक्रांति तक रहेगी राहत
सीमेंट कारोबियों के मुताबिक कि मौरंग, बालू, सरिया, गिट्टी समेत भवन सामग्री से जुड़ी सभी चीजों में बड़ी राहत आई है। कारोबारियों ने बताया कि इन दिनों दिन छोटे होते है, जिससे लोग नया घर बनवाने से कतरा रहे थे। कारोबारियों ने बताया कि यह राहत मकर संक्रांति तक रहेगी, क्योंकि इन दिनों भवन निर्माण के काम में 50 फीसदी कमी आ जाती है।
भवन निर्माण सामग्री के दाम
मौरंग- प्रति हजार घनफुट- 70,000 से 50,000 रुपये तक
बालू- प्रति हजार घनफुट- 40,000 से 25,000 रुपये तक
गिट्टी- प्रति हजार घनफुट- 60,000 58,000
सरिया (प्रति टन) 65,000 से 60,000 रुपये तक
सीमेंट (प्रति बोरी) 360 से 350 रुपये तक
Published on:
01 Jan 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
