30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में मात्र आपके एक फोन पर घर पहुंच जाएगा राशन, जारी हुई नई गाइडलाइन

आप घर बैठें ही अपना राशन ऑनलाइन बुक या फिर फोन करके मंगवा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Mar 28, 2020

Lockdown में मात्र आपके एक फोन पर घर पहुंच जाएगा राशन, बस करना होगा यह काम

Lockdown में मात्र आपके एक फोन पर घर पहुंच जाएगा राशन, बस करना होगा यह काम

लखनऊ. कोरोना वायरस को मात देने के लिए उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश लॉकडाउन में हैं। ऐसे में सभी दुकानें बंद हैं और आप राशन के लिए परेशान हो रहे हैं। तो आपको परेशान होने जरूरत नहीं हैं। अगर आप लखनऊ में रह रहे हैं और राशन प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप घर बैठें ही अपना राशन ऑनलाइन बुक या फिर फोन करके मंगवा सकते हैं। इसके लिए लखनऊ में राशन प्राप्त करने वाले लोगों के लिए एरिया वाइज नम्बर जारी किए हैं।

आपके मात्र एक फोन करने पर ही आपका सामान आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा। जिससे आपको लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि लखनऊ जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी ऑनलाइन, एप व ऑन कॉल के माध्यम से किए जाने हेतु 8000 से अधिक डिलीवरी मैन लगाए हैं।

असहाय व निर्धन लोग इन नम्बरों पर करें फोन

असहाय व निर्धन लोगों को भोजन तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की सुविधा के दृष्टिगत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए कम्युनिटी किचनों के लिए नगर क्षेत्र में सभी जोन में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित उपजिलाधिकारी एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराई गई है। जिनके हेल्पलाइन जारी किए जा रहे हैं जिसमें दैनिक मजदूर व अन्य गरीब और भूखे लोग निम्न वत नंबरों पर कॉल करके भोजन व राशन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

अगर कोई मदद करना चाहता है तो ऐसें करे मदद

लखनऊ जनपद के आम जनों स्वैचिक संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं आदि से अपील की यदि कोई व्यक्ति संस्था धन में धन के रूप में सहयोग करना चाहते हैं तो उसे इंडियन रेस कोर्स क्रॉस सोसाइटी लखनऊ के खाता संख्या 108 6377 1217 आईएफएससी कोड SBIN-0000 125 भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच हजरतगंज लखनऊ में वंछित धनराशि उपलब्ध करा सकते हैं उक्त कम्युनिटी किचन के लिए माध्यम से आज 32975 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।

Story Loader