
पोस्टमार्टम घर शव तो मचा कोहराम
काकोरी स्थित मोहान रोड पान खेड़ा मोड़ पर सुबह बेकाबू कंटेनर ने ओवरटेक करते हुए डीसीएम को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। भागने के चक्कर में चालक ने कंटेनर की रफ्तार बढ़ा दी। पिता-पुत्र बाइक समेत कंटेनर के अगले हिस्से में फंसकर 20 मीटर तक घिसटते चले गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
आक्रोशित गांव वालो ने किया प्रदर्शन
घटना से आक्रोशित ग्रामीण जुट गए और मोहान रोड को जाम कर दिया। सड़क पर ही शव रखकर प्रदर्शन करने लगें। सूचना पूर पहुंचे एसीपी काकोरी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया। हंगामे के चलते तीन घंटे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहा। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। पति और बेटा दोनों की एक साथ मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।
जानिए पूरी घटना
काकोरी के पानखेड़ा गांव निवासी जगदीश (36) सुबह करीब 4.30 बजे बाइक से बेटे गोलू (10) के साथ घुरघुरी तालाब के पास योग करने जा रहे थे। पानखेड़ा मोड़ के पास मोहान की ओर से आ रहे कंटेनर ओवरटेक करने के दौरान डीसीएस को टक्कर मारते हुए बाइक सवार को रौंद दिया। टक्कर के बाद डीसीएम पलट गई।
वहीं, बाइक सवार जगदीश और गोलू बाइक समेत कंटेनर में फंसकर 20 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गए। कंटेनर पेड़ से टकराकर रुक गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकजुट हो गए। लोगों ने कंटेनर में फंसे पिता-पुत्र को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जगदीश खेती किसानी के साथ घरों में लोहे का जाल बांधने का काम करता था। परिवार में पत्नी रीता यादव व दो बेटियां खुशी (13) व आस्था (12) हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व दोषी को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया पर वह उच्चाधिकारी से वार्ता की जिद पर अड़े थे। हंगामा बढ़ता देख एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह पारा, दुबग्गा और मलिहाबाद थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उचित कार्रवाई का आश्वासन दिलाकर उन्होंने सभी को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान करीब 3 घण्टे तक मोहान रोड पर जाम लगा रहा।
पोस्टमार्टम घर शव तो मचा कोहराम
पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर करीब तीन बजे पिता और पुत्र के शव को लेकर पानखेड़ा गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। पत्नी रीता और बेटी खुशी और आस्था का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रीता एक ही रट लगाए थी की पति और बेटा दोनों एक साथ छोड़कर चले गए। इस दौरान कुछ लोगों ने फिर सड़क जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया। ग्रामीणों ने लखनऊ से मोहान जाने वाली रोड के चौड़ीकरण की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सिंगल रोड होने से आए दिन यहां हादसे होते हैं।
नहीं लगा था हेलमेट,चकमा देकर भागा अपराधी
लोगों के मुताबिक जगदीश बगैर हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उनकी जान चली गई। जगदीश अक्सर सुबह बिना हेलमेट लगाए बाइक लेकर जाते थे। हेलमेट होता तो शायद उनकी जान बच जाती। हादसे को अंजाम देकर कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भागने लगा। चालक को भागता देख ग्रामीणों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। इस बीच कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी। वहीं कुछ देर बाद भीड़ के बीच से चकमा देकर भाग निकला।
Published on:
19 Apr 2023 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
