1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिखने का शौक है तो बने वेब राइटर, घर बैठे कमाएं लाखों, जानें कितनी मिलती है सैलरी

content writer वेब राइटर बनने के लिए कोई विशेष कोर्स की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, वेब राइटिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ संस्थानों ने इसके लिए शार्टटर्म ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। अच्छी राइटिंग स्किल्स शब्दावली और व्याकरण के साथ कोई भी स्नातक डिग्री धारक क्षेत्र में कैरियर बना सकता है। लेकिन जिन्होंने अंग्रेजी या मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है उनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। इसके अलावा कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केटिंग और एससीयू की अच्छी समझ होनी चाहिए। ‌

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Apr 14, 2022

web.jpg

content writer अगर आपको भी लिखने का शौक है और आप आकर्षक लेख लिख सकते हैं तो आपके लिए वेब राइटिंग के क्षेत्र में कैरियर एक अच्छा ऑप्शन है। इस प्रतिस्पर्धी युग में ज्यादातर कंपनियों की अपनी वेबसाइट होती हैं। इन वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखने वाले पेशेवरों की आवश्यकता होती है। ऐसे में अवसरों की कोई कमी नहीं है। वेब राइटर का मतलब ऑनलाइन मीडिया या वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना होता है।

आकर्षक अर्थपूर्ण और अनोखा लेख लिखने के लिए कंपनी को वेब राइटर की जरूरत होती है। अच्छा कंटेंट अधिक लोगों को आकर्षित करता है और कंपनियों के बिजनेस में बढ़ोतरी करता है। अच्छा कंटेंट आजकल हर वेबसाइट की जरूरत बन गया है क्योंकि कंटेंट के जरिए ही हम अपनी वेबसाइट को विभिन्न सर्च इंजन जैसे याहू, गूगल आदि पर टॉप रैंकिंग दिला सकते हैं। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा उपभोग कर्ता हमारी वेबसाइट को विजिट करें। ‌

शिक्षक योग्यता

वेब राइटर बनने के लिए कोई विशेष कोर्स की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, वेब राइटिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ संस्थानों ने इसके लिए शार्टटर्म ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। अच्छी राइटिंग स्किल्स शब्दावली और व्याकरण के साथ कोई भी स्नातक डिग्री धारक क्षेत्र में कैरियर बना सकता है। लेकिन जिन्होंने अंग्रेजी या मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है उनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है। इसके अलावा कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ ऑनलाइन मार्केटिंग और एससीयू की अच्छी समझ होनी चाहिए। ‌

कैसे बने सफल वेब राइटर

एक सफल वेब राइटर को अपना कंटेंट सर्च इंजन के अनुसार बनाना होता है जिससे सर्च इंजन हमारी वेबसाइट को आसानी से पढ़ सके और वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके। वेब राइठर को कंटेंट लिखते हुए कुछ नियमों का पालन भी करना होता है। जैसे हम जो भी कंटेंट बनाते हैं वह यूनिक होना चाहिए, यानी खुद का बनाया होना चाहिए। किसी भी प्रकार के कॉपी कंटेंट से बचना चाहिए। इसके अलावा अगर कंटेन में कोई इमेज डालते हैं तो वह खुद की बनाई होनी चाहिए। कॉपी की हुई इमेज न डालें तो बेहतर है। वेब राइटर को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर हम सर्च इंजन के दिशा निर्देशों के विपरीत काम करते हैं तो सर्च इंजन या तो हमारी वेबसाइट पर प्रतिबंध लगा सकता है या फिर उसकी रैंकिंग को कम कर सकता है।

कैरियर विकल्प के रूप में वेब राइटिंग का एक विशाल दायरा है साथ ही आप किसी भी भाषा में वेब राइटर बन सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आप हिंदी में अच्छे हैं तो आप हिंदी में वेब राइटर बन सकते हैं यदि आप एक से अधिक भाषा जानते हैं तो आप का अनुवाद भी कर सकते हैं।