24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Copper Rate Copper Price : घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, फिर बढ़े तांबे के भाव, जानें आज के Copper Price

Copper Rate Copper Price : घरेलू हाजिर बाजार में Copper Price में एक बार फिर तेजी, 710 पर पहुंचे Copper Rate

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Sep 23, 2021

Copper Rate Copper Price

लखनऊ. Copper Rate Copper Price - घरेलू वायदा बाजार में सौदों की कमी के चलते Copper Price में लगातार बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार 22 सितंबर को जहां बाजार में Copper Rate 699.59 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचे थे। वहीं, गुरुवार 23 सितंबर एक बार फिर तेजी के साथ Copper Price 710.80 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में Copper Rate आज 710.80 रुपये प्रति किलोग्राम हैं। कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल इसी तरह कुछ दिन और उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से तांबा (Copper) की मांग घरेलू वायदा बाजार में कम होने के कारण दामों में लगातार गिरावट हो रही है। जबकि जुलाई और अगस्त में मांग बढ़ने के बाद Copper Rate में तेजी दिखाई दी थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई में Copper Price सबसे उच्चतम स्तर 765.74 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। वहीं, अगस्त में Copper Rate घटकर 737.69 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंचे थे। इसके बाद से Copper Price में लगातार गिरावट हो रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) के अनुसार, 20 अगस्त 2021 को Copper Rate 686.91 रुपये प्रति किलोग्राम यानी सबसे न्यूनतम स्तर तक पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल डीजल की कीमतें, जानें लखनऊ में आज का रेट-

Copper Price Last 10 Days

23 सितंबर 710.80

22 सितंबर 699.59

21 सितंबर 706.50

20 सितंबर 717.45

19 सितंबर 695.50

18 सितंबर 717.29

17 सितंबर 725.55

16 सितंबर 729.00

15 सितंबर 722.00

14 सितंबर 728.35

Copper Rate में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव

बता दें कि वायदा बाजार के एक्सपर्ट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में पहले से ही Copper Rate में गिरावट की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि घरेलू बाजार में डिमांड घटने के चलते सटोरियों के सौदों में कटौती हुई है। इसलिए बाजार में Copper Price में लगातार गिर रहे हैं। Copper Rate में फिलहाल इसी तरह गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- सोना खरीद पर अब पैन कार्ड होगा अनिवार्य! जानें सर्राफा बाजार में आज के भाव