22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनारस में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले, महिला साइंटिस्ट का पिता और एक साल का बेटा हुआ संक्रमित

जिले में कोरोना के तीन केस रविवार को भी सामने आये हैं। बीएचयू में कोरोना टेस्टिंग लैब तीन दिनों के लिए सील किये जाने के बाद केजीएमयू भेजी गई 45 लोगों के सेम्पल में तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 03, 2020

कोरोना वॉरियर्स को भारतीय सेना का सलाम, पुष्प वर्षा कर किया उत्साहवर्धन

कोरोना वॉरियर्स को भारतीय सेना का सलाम, पुष्प वर्षा कर किया उत्साहवर्धन

वाराणसी. जिले में कोरोना के तीन केस रविवार को भी सामने आये हैं। बीएचयू में कोरोना टेस्टिंग लैब तीन दिनों के लिए सील किये जाने के बाद केजीएमयू भेजी गई 45 लोगों के सेम्पल में तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें एक मरीज तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ गया था। वहीं दो अन्य बीएचयू की महिला साइंटिस्ट के घर के लोग हैं। इनमें से एक उनका 1 वर्षीय पुत्र तथा दूसरे उनके 66 वर्षीय पिता हैं।

ये तीनों पहले से ही चिन्हित हॉटस्पॉट इलॉके से हैं। जिसमें एक मदनपुरा अन्य दो मैदागिन इलाके से हैं। जहां की महिला साइंटिस्ट बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्यरत थी और कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। अतः इनके लिए भी कोई नया हॉट स्पॉट नहीं बनाया जाएगा। आज इनको महिला साइंटिस्ट के साथ ही बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। जमात से जुड़े लोगों की बात करें तो कुल जमात से संबंधित पॉजिटिव केस अब बढ़कर 18 हो चुके हैं।

ये है जिले की स्थिति
बतादें की बनारस जिला रेड जोन में है। जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी में अब तक कुल 64 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 1 की मृत्यु व 9 लोग शनिवार तक डिस्चार्ज हो गए थे। रविवार को भी 4 और मरीज डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। जिले में अब कोरोना के 50 एक्टिव मामले हैं।