6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर यूपी सरकार का तोहफा कोरोना काल में लगे सभी प्रतिबंध हटे, खुलेंगे स्विमिंग पूल, शादी समारोह को लेकर खास निर्देश

Coronavirus Update कोरोना वायरस की कमी को देखते हुए यूपी सरकार ने कई पाबंदियां हटा दी गई है। शासन ने वाटर पार्क और स्विमिंग पूल शुरू कर दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification
होली पर यूपी सरकार का तोहफा कोरोना काल में लगे सभी प्रतिबंध हटे, खुलेंगे स्विमिंग पूल, शादी समारोह को लेकर खास निर्देश

होली पर यूपी सरकार का तोहफा कोरोना काल में लगे सभी प्रतिबंध हटे, खुलेंगे स्विमिंग पूल, शादी समारोह को लेकर खास निर्देश

यूपी में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण कम होता जा रहा है। संक्रमण की चेन को तोड़ने को यूपी सरकार ने कई सख्त पाबंदियां लगाई थी। जिसे अब उन्‍हें हटाना शुरू कर दिया है। जिसमें कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए शासन ने वाटर पार्क और स्विमिंग पूल से प्रतिबंध हटा लिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है। शादी विवाह समारोह भी बंद व खुले स्थानों पर पूरी क्षमता के साथ और मास्क की अनिवार्यता के साथ हो सकेंगे।

शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

कोरोना संबंधी पाबंदियों को हटाने को लेकर जारी आदेश में शादी समारोह को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है, ‘शादी समारोह और अन्‍य आयोजनों में बंद स्‍थानों एवं खुले स्‍थानों में मास्‍क की अनिवार्यता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्‍य सावधानियां बरतते हुए पूर्ण क्षमता के साथ लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।’ साथ ही अपर मुख्‍य सचिव ने कहा है कि इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

यह भी पढ़ें : Free LPG cylinder : साल में दो बार मिलेगा मुफ्त एलपीजी सिलेंडर पर होली-दिवाली पर नहीं, कब मिलेंगे जानें

यूपी के नौ जिले संक्रमण मुक्त

बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 51 नए रोगी मिले। अब तक नौ जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिन जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं है उनमें बदायूं, बलरामपुर, हापुड़, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, रामपुर व श्रावस्ती शामिल हैं। उधर 150 मरीज और स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस घटकर 1059 रह गए हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी में 6000 गेहूं केंद्रों पर एक अप्रैल से 15 जून तक होगी खरीद, पंजीकरण शुरू

बीते 24 घंटे में 1.25 लाख की जांच

गुरुवार को जब यूपी सरकार ने यह फैसला लिया तो लोगों को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में इस वक्त 50 जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 1.25 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 10.63 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच यूपी में की गई है। अभी तक कोरोना से कुल 23,492 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। संक्रमण दर लगातार घट रही है।