19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में 100 हुए कोरोना संक्रमित, यूपी में कुल संख्या 805, 48 जिले प्रभावित, जानें आपके जिले में कितने पॉजिटिव

कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आगरा के बाद अब लखनऊ ने संक्रमितों का शतक जड़ दिया है.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Apr 16, 2020

Corona news

Corona news

लखनऊ. कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आगरा के बाद अब लखनऊ ने कोरोना संक्रमितों का शतक जड़ दिया है। राजधानी में गुरुवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें सदर के 20 और नजीराबाद के 4 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम सात बजे तक के जारी आंकड़े के अनुसार इसे मिलाकर केवल लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 100 हो गई है। यूपी में गुरुवार को अलग-अलग इलाकों से 82 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ यूपी में कुल मरीजों की संख्या 805 हो गई है। इनमें 74 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं, तो वहीं 13 की मृत्यु हो चुकी है।

प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट क्षेत्र को बांटा गया तीन हिस्सों में-
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र बना लखनऊ का सदर इलाका में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ज्यादा अलर्ट है। इस इलाके को पहले ही सील कर दिया था। वहीं अब यहां से संक्रमण की रोकथाम के लिए इलाके को तीन हिस्सों में बांट दिया गया है। और इन्हें इनर, आउटर और आइसोलेशन नाम दिया गया है। इसमें आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है। साथ ही तीनों हिस्सों के लोगों को एक-दूसरे के हिस्से में जाना से भी पूरी तरह रोक दिया गया है। हर दिन यहां चार बार सेनेटाइजेशन का काम भी जा रहा है।

अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की डिस्ट्रिक्ट वाइस लिस्ट-

आगरा- 167
लखनऊ- 100
गाजियाबाद- 28
गौतमबुद्धनगर- 92
लखीमपुर- 4
कानपुर- 22
पीलीभीत- 2
मुरादाबाद- 21
वाराणसी- 9
शामली- 22
जौनपुर- 5
बागपत- 15
मेरठ- 69
बरेली- 6
बुलंदशहर- 12
बस्ती- 16
हापुड़- 15
गाजीपुर- 5
आजमगढ़- 6
फिरोजाबाद- 27
हरदोई- 2
प्रतापगढ़- 6
सहारनपुर- 53
शाहजहांपुर- 1
बांदा- 2
महाराजगंज- 6
हाथरस- 4
मिर्जापुर- 2
रायबरेली- 2
औरैया- 5
बाराबंकी- 1
कौशाम्बी- 2
बिजनौर- 14
सीतापुर- 15
प्रयागराज- 1
मथुरा- 4
बदायूं - 4
रामपुर- 6
मुजफ्फरनगर- 5
अमरोहा- 10
बदोही- 1
कासगंज- 3
इटावा- 1
संभल- 6
उन्नाव- 1
कन्नौज- 4
संतकबीरनगर- 1
मैनपुरी- 2