
कोरोना संक्रमित के घर नहीं होंगे सील, जानिये क्या है नया आदेश
लखनऊ.Corona virus . घर में अगर एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाता है, तो पूरा घर सील कर दिया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कोरोना संक्रमित के घर अब सील नहीं होंगे। प्रभारी डीएम रौशन जैकब ने राजधानी लखनऊ के अलीगंज कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों का एक विशाल नेटवर्क जब तैयार किया गया है तो घर को सील करने की जरूरत नहीं है। निरीक्षण में उनके साथ एसीएम पंचम सत्यम मिश्रा भी थे।
अलीगंज के कंटेनमेंट जोन पहुंची प्रभारी डीएम ने यहां के मकानों को देखा तो कुछ मकान बांस-बल्लियों से सील नजर आने पर नाराजगी जताई। तुरंत नगर निगम से उसको हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा घर को सील करने की जरूरत नहीं है। निगरानी करने वाली समितियों का एक विशाल नेटवर्क पहले से तैयार है। इसके अलावा उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों को घर के बाहर से देखा। निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन के मरीजों की समय से निगरानी करें ताकि किसी को तत्काल मदद की जरूरत हो तो उसे समय से उपचार दिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मरीजों को समय से दवा मिले।
तीन लाख किट मंगवाए
प्रभारी डीएम ने कहा कि संक्रमित मरीजों को दवा किट समय से पहुंचाने की मजबूत व्यवस्था बनाई गई है। शनिवार से दवा बांटने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। तीन लाख किट दो दिन पहले और शनिवार को 50 हजार दवाओं की किट मंगवाए गए हैं। इसके अलावा कई बड़ी फार्मा कंपनियां भी दवाओं के किट उपलब्ध कराएंगी।
Published on:
25 Apr 2021 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
