
उत्तर प्रदेश में 2663 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 151 नए मरीज आए सामने, 49 लोगों की हुई मौत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को 151 नए संक्रमित मिले। जिसमें आगरा में 54, हापुड़ में 9, संभल में दो, अलीगढ़ में एक नए मरीज मिला। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2663 हो गई। यूपी में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 49 हो गई है। यूपी में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 64 हो गई है। हालांकि राज्य सरकार ने आठ जिलों को संक्रमण मुक्त घोषित किया था, लेकिन बाराबंकी में फिर एक संक्रमित सामने आया है। ऐसे में अब 57 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।
754 संक्रमित हुए ठीक
यूपी के आगरा में सबसे ज्यादा 597 कोरोना संक्रमित लोग हैं और दूसरे नंबर पर अब कानपुर में 253 संक्रमित लोग हैं। तीसरे नंबर पर 241 संक्रमित लोगों के साथ लखनऊ है। इस बीच राहत की बात यह है कि रविवार को 56 संक्रमित लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। जिसके बाद अब तक राज्य में 754 संक्रमित लोग अब ठीक हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यानी अब राज्य में कुल 1884 एक्टिव केस हैं।
कोरोना मीटर यूपी, 4 मई
कुल केस- 2663
अब तक मौत- 49
नए मरीज- 151
जिले संक्रमित- 57
ठीक हुए- 698
संदिग्ध- 1884
कोरोना मुक्त जिले- 7
Published on:
04 May 2020 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
