21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update : अभी न हों बेपरवाह, डराने वाले हैं कोरोना संक्रमण के ये ताजा आंकड़े

- 24 घंटे में 2044 नये मरीज, अब तक 7761 की मौत- यूपी में रिकवरी दर 94.14 फीसदी, मृत्युदर 1.42 फीसदी- उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24,099

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 30, 2020

photo_2020-11-30_18-06-48.jpg

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.42 फीसदी है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है। रोजाना कोरोना के मिल पॉजिटिव मामले दूसरी लहर की आशंका बढ़ा रहे हैं हालांकि, बेहतर रिकवरी रेट सुकून देने वाली है। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 24,099 है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,044 नये मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 2,472 है। इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 24,099 है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.14 फीसदी है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेसवार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिवकवरी रेट 94.14 फीसदी है। अब तक कुल 5,12,028 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7761 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। यूपी में अब कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 1.42 फीसदी है।