30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 24 घंटे के दौरान मिले 1441 नए कोरोना संक्रमित, अब तक 8072 लोगों की हो चुकी मौत

राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 1,770 रोगियों के ठीक होने के साथ अब तक कुल 5,37,755 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Dec 14, 2020

यूपी में 24 घंटे के दौरान मिले 1441 नए कोरोना संक्रमित, अब तक 8072 लोगों की हो चुकी मौत

यूपी में 24 घंटे के दौरान मिले 1441 नए कोरोना संक्रमित, अब तक 8072 लोगों की हो चुकी मौत

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरीजों की मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस से 16 और मरीजों की मौत हो गई। जबकि इसी दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,441 नये मामले सामने आये हैं। कोरोना महामारी से राज्य में अब तक 8072 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस समय एक्टिव केसों की संख्या 19,729 है। जिनमें से 8,929 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए संक्रमित की कुल संख्‍या बढ़कर 5,65,556 हो गई है। राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 1,770 रोगियों के ठीक होने के साथ अब तक कुल 5,37,755 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

बुजुर्ग रहें होशियार

इस समय 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण बढ़ रहा है। जिसके चलते बुजुर्ग, बीमार, छोटे बच्‍चे, गर्भवती महिलाओं को अनावश्‍यक घर से बाहर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। पिछले 24 घंटे की अग बात करें तो लखनऊ में छह और वाराणसी में दो संक्रमितों की मौत हुई है। इसी अवधि में लखनऊ में 209, गाजियाबाद में 152 और मेरठ में 95 नये मामले सामने आये हैं।