25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी, पिछले 24 घंटों में मिले केवल 1277 नए केस, 1765 लोग डिस्चार्ज

मंगलवार को एक दिन में कुल 1,57,297 सैम्पल की जांच की गई। जबकि अब तक कुल 2,18,44,458 सैम्पल की जांच की गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Dec 17, 2020

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी, पिछले 24 घंटों में मिले केवल 1277 नए केस, 1765 लोग डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटी, पिछले 24 घंटों में मिले केवल 1277 नए केस, 1765 लोग डिस्चार्ज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या फिर कम हो गई है। ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या अभी भी एक दिन में संक्रमित होने वालों से काफी ज्यादा है, जो राहत वाली खबर है। इसके अलावा कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कम है। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 1,57,297 सैम्पल की जांच की गई। जबकि अब तक कुल 2,18,44,458 सैम्पल की जांच की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमितों के 1,277 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इसी दौरान 1765 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यूपी में 17801 एक्टिव केस

प्रदेश में अब तक कुल 5,43,344 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के 17,801 एक्टिव मामलों में से 7,758 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। यूपी में अब तक कुल 3,29,863 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं और 3,22,105 लोगों ने होम आइसोलेशन में ठीक भी हो चुके है। इसके अलावा प्राइवेट हास्पिटलों में 1835 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अलावा मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

वैक्सीन को लेकर तैयारी पूरी

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के संबंध मे सभी तैयारियां की जा रही है। कोल्ड चेन के उपकरणों की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो रही है। केन्द्र सरकार की प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण हो चुका है और जिला स्तरीय प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो चुका है।