
Corona
लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) का संक्रमण रूक नहीं रहा। मंगलवार को कोरोना (Corona) के 672 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही कुल संक्रमति को आंकड़ा 23,492 पहुंच गया है। प्रदेश में 6711 एक्टिव केस (corona active cases) हैं। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 16,084 हो गई है। यूपी स्वास्थ्य प्रमुख अमित मोहन (Amit Mohan) ने बताया कि डिस्चार्ज लोगों का प्रतिशत अब 68.46 है। राज्य में कोरोना से 697 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 21,414 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक कुल 7,27,793 सैंपलों की जांच प्रदेश में की जा चुकी है। मंगलवार को लखनऊ में 15, इटावा में चार, उन्नाव में पांच, फर्रुखाबाद में सात मरीज सामने आए हैं।
संचारी रोग अभियान होगा शुरू-
अमित मोहन ने बताया कि बरसात में लोगों को डेंगू, मलेरिया और बहुत सी बीमारियां होने का खतरा रहता है। इससे जागरुकता पैदा करने के लिए कल से एक महीने का संचारी रोग अभियान शुरू हो रहा है। इसका शुभारंभ कल सुबह 10बजे 5कालीदास मार्ग से मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। 16 जुलाई से 31 जुलाई तक हमारी आशा वर्कर्स के द्वारा दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें वो घर-घर जाकर लोगों का संवेदीकरण करेंगी।
Published on:
30 Jun 2020 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
