
Record of broken corona infection again in Rajasthan, 793 new corona patients found in the morning
लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) का खतरा बरकरार है, लेकिन अच्छी बात यह है कि रिकवरी दर में लगातार इजाफा हो रहा है और यह राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। नए मामले से अधिक संख्या ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे लोगों की है। यह तब है कि जब प्रतिदिन 1.50 लाख से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। सितंबर में इतने ही टेस्ट होने के बाद एक दिन में छह से सात हजार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। लेकिन अब अक्टूबर में स्थिति सुधरी है। अब इतने ही टेस्ट के बावजूद प्रतिदिन तीन-चार हजार लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट जहां 85.25 प्रतिशत हैं, तो वहीं यूपी में रिकवरी प्रतिशत 88.95 है। इसकी जानकारी यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।
शुक्रवार को मिले 3249 मामले-
यूपी में शुक्रवार को कोविड के 3249 मामले सामने आए, तो वहीं 4424 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,83,086 है। वहीं सक्रिय मामले 41287 है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 1,73,336 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1,15,49,475 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की भारी संख्या में हो रही टेस्टिंग रिकवरी रेट में सुधार और सक्रिय मामलों में कमी के लिए जिम्मेदार है।
Published on:
09 Oct 2020 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
