
उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सस्ता हुआ कोरोना का इलाज, एक दिन के लिए अब इतना देना होगा चार्ज
लखनऊ. एक तरफ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है, तो दूसरी करफ योगी सरकार संक्रमित मरीजों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने अब मान्यता प्राप्त निजी कोरोना अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत कोरोना मरीजों के इलाज का रेट तय कर दिया है। सरकार ने यह आदेश जारी किया है। जिसके बाद यूपी में कोरोना इलाज का चार्ज दिल्ली से काफी कम हो गया है।
ये होगा चार्ज
सरकार के नए आदेशों के मुताबिक जनरल वॉर्ड के लिए मरीजों को 1800 रुपये देने होंगे। वहीं हाई डिपेंडेंसी यूनिट के लिए 2700 रुपये प्रतिदिन चार्ज देना होगा। बिना वेंटीलेटर के ICU के लिए 3600 रुपये लगेंगे। जबकि वेंटिलेटर युक्त ICU के लिए 4500 रोजाना की प्रतिपूर्ति करनी होगी। वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों के इलाज पर आने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति पहले की तरह ही की जाएगी।
Published on:
21 Jun 2020 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
