Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्टाचारी VDO के खाते में छह करोड़ कैश, बेड़े में कई लग्जरी गाड़ियां, विजिलेंस ने दबोचा

attack on corruption:एक मामूली ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के बैंक खाते में छह करोड़ से अधिक कैश, बेड़े में तमाम लग्जरी गाड़ियां, पत्नी के नाम करोड़ों का निवेश। विजिलेंस जांच में इसका खुलासा होने से खलबली मची हुई है। आरोपी को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Sep 28, 2024

Vigilance has arrested a videoder in disproportionate assets case

विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक वीडीओ को गिरफ्तार किया है

attack on corruption:यूपी के बुलंदशहर निवासी रामपाल उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के लक्सर विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात था। रामपाल पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत विजिलेंस में दर्ज हुई थी। एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल के मुताबिक टीम जांच कर रही थी। इसमें एक जनवरी 2007 से लेकर 31 दिसंबर 2018 के बीच रामपाल के बैंक खातों की जांच की गई। इनमें उनकी कुल आय एक करोड़ 50 लाख 52 हजार 159 रुपये का पता चला, जबकि उनके द्वारा छह करोड़ 23 लाख 32 हजार 159 रुपये खर्च किए गए। यह रकम आय से चार करोड़ 72 लाख 80 हजार रुपये अधिक थी।

पत्नी के नाम भी करोड़ों का निवेश

विजिलेंस जांच में पता चला कि वीडीओ रामपाल ने अपनी पत्नी पूनम सिंह के नाम पर भी करोड़ों का निवेश कर रखा है। पूनम सिंह के नाम पर सात आवासीय प्लॉट हरिद्वार जिले में और एक प्लॉट बुलंदशहर में होने का पता विजिलेंस को चला। इनके अलावा गाजियाबाद में एक डुप्लेक्स बिल्डिंग, लगभग 50 लाख रुपये कीमत की एक मर्सिडीज कार, एक हुंडई कार, दो एक्टिवा स्कूटर और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी पत्नी पूनम सिंह के नाम पर थी।

ये भी पढ़ें:- ढाई सौ वर्ग मीटर से ज्यादा भूमि जब्त होगी, राज्य में लागू होगा भू-कानून

ब्योरा नहीं दे पाया वीडीओ

वीडीओ ने बैंक खातों से करोड़ों का ट्रांजेक्शन और पत्नी के नाम भारी निवेश किया था। जांच के दौरान विजिलेंस ने उससे इसका ब्योरा मांगा तो वह दे नहीं पाया। शुक्रवार को उसे पूछताछ के लिए देहरादून विजिलेंस ऑफिस बुलाया गया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे स्पेशल एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रामपाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राज्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त था। वह जनता से हर काम के दाम मांगता था।