
मई में सीतापुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पानी की टंकी, PC- Twitter
लखनऊ : यूपी में जलजीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। हाल ही में कासगंज में पानी की टंकी गिरी थी। टंकी गिरने का कारण घटिया सामग्री का इस्तेमाल होना बताया गया। मामले में आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इससे पहले सीतापुर में पानी की टंकी गिरी थी। उससे पहले लखीमपुर और कानपुर में पानी की टंकियां गिर चुकी हैं। चित्रकूट और मथुरा में भी पानी की टंकियां जमींदोज हुई। आइए जानते हैं इनके गिरने के कारण…।
जल जीवन मिशन भारत सरकार द्वारा अगस्त 2019 में शुरू की गई योजना है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर तक नल से जल पहुंचाना है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत 2024 तक 2.63 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों को कवर करने का लक्ष्य है।
कार्यन्वयन एजेंसी: उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण)
निगरानी: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (SWSM)
प्रमुख घटक: ओवरहेड टैंक, पाइपलाइन नेटवर्क, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, हाउसहोल्ड कनेक्शन
जिंक-एलम टैंक: टंकियों में प्रयुक्त जिंक-एलुमिनियम मिश्रित प्लेटों की गुणवत्ता संदिग्ध है।
घटिया RCC फाउंडेशन: फाउंडेशन की गहराई और मिक्सिंग मानकों के अनुरूप नहीं।
लोड टेस्टिंग नहीं: टंकी भरने से पहले पानी का लोड टेस्ट नहीं किया गया।
सुपरविजन की कमी: JE, AE स्तर पर निरीक्षण प्रायः कागजों तक सीमित रहा।
भ्रष्टाचार चक्र: ठेकेदार → सब-ठेकेदार → स्थानीय आपूर्तिकर्ता तक कई स्तरों पर कमीशन का खेल।
बिना थर्ड पार्टी ऑडिट: किसी भी प्रोजेक्ट पर स्वतंत्र ऑडिट एजेंसी की निगरानी नहीं।
टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ियां: कई बार एक ही फर्म को अनेक जिलों में ठेके मिलना।
CAG रिपोर्ट (2023): यूपी में जल जीवन मिशन के कई प्रोजेक्ट्स बिना कार्यान्वयन योजना के ही शुरू कर दिए गए।
लोकायुक्त जांच: 2024 में ही लोकायुक्त ने अमेठी व रायबरेली में JJM में भारी गड़बड़ियों की जांच शुरू की थी।
सीतापुर की घटना के बाद JE और AE को निलंबित व बर्खास्त करना एक अहम कदम माना गया है।
कासगंज में गिरफ्तारी दिखाती है कि अब कार्रवाई हो रही है, लेकिन सिस्टमेटिक सुधार अभी दूर है।
कानपुर, लखीमपुर में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या कार्रवाई केवल दिखावे की है?
Updated on:
07 Jul 2025 03:35 pm
Published on:
07 Jul 2025 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
