20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav 2023: 760 नगर निकायों की मतगणना होगी कल, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए व्यापक इंतजाम

UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की मतगणना कल सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं। नगर निकायों के लिए दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 12, 2023

Counting of 760 Nikay will be done tomorrow

13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।

UP Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती कल शनिवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रशासनिक स्तर पर मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य पूरा करा लिया गया है। उन्हें समय पर मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि को मतगणना स्थल पर मौजूद रहने के लिए पास उपलब्ध कराया जाएगा।

मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के मतगणना केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन और अन्य उपकरण लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव के बाद लोकभवन में योगी कैबिनेट की पहली बैठक, 19 प्रस्ताव हुए पास, 4 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को मिली मंजूरी

पहले नगर निगमों के आएंगे नतीजे
नगर निगम में ईवीएम के जरिए हुए मतदान के लिए पहले वोटों की गिनती शुरू होगी। वोटों के गिनती की प्रक्रिया बैलेट पेपर से शुरू होगी। सुबह 8 बजे से काउंटिग शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि शाम 4 बजे तक सभी 17 नगर निगम में मेयर पद पर रिजल्ट जारी हो जाएंगे। नगर निगम में वार्डों की संख्या के आधार पर उसे कई भाग में बांटा गया है। इन चरणों के आधार पर वोटों की गिनती की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा।

नगर परिषद और पंचायत का रिजल्ट आने में होगी देरी
यूपी में 199 नगरपालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से चुनावी प्रक्रिया को पूरा कराया गया है। इनके वोटों की गिनती के लिए जिला स्तर पर मतगणना कर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया है। नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों की मतपेटियों को खोलकर मतों की गिनती का कार्य नगर निगम के ईवीएम वोटों की गिनती के बाद होगा।

बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई गई। सभी की निगाहें निकाय चुनाव के परिणाम पर टिकी हुई हैं। सभी राजनीतिक दलों ने निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपना पूरी ताकत लगाई थी।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: झांसी में सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, बोले- हमने डकैतो को भेज दिया है जेल