25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Court Decision:अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर से रेप में सिपाही को 10 साल की सजा

Court Decision:मदद मांगने गई एक अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर को पुलिस कांस्टेबल ने हवस का शिकार बना दिया था। इस मामले में कोर्ट ने अभियुक्त को दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। पीड़िता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिग खेल चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 31, 2025

CG News: महिला प्रधान पाठक का रास्ता रोककर किया छेड़छाड़, शिक्षक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज..

CG News: महिला प्रधान पाठक का रास्ता रोककर किया छेड़छाड़, शिक्षक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज..

Court Decision:अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर से रेप के दोषी पुलिस कांस्टेबल को कोर्ट ने दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। ये घटना साल 2021 में उत्तराखंड के देहरादून में घटी थी। एडीजीसी अधिवक्ता किशोर कुमार के मुताबिक पीड़िता ने नौ दिसंबर 2021 को मसूरी कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पांच दिसंबर 2021 को पीड़िता आउटपास लेकर आईटीबीपी अकादमी से बाहर सिपाही मोहन सिंह दानू मूल निवासी खुती, धारचूला, जिला पिथौरागढ़ के कमरे पर गई। पीड़िता ने मोहन सिंह से टीम में शामिल एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने को लेकर शिकायत की। करीब तीन बजे वह जाने लगी तो मोहन सिंह ने उसे जबरन कमरे में बंद कर उसके साथ रेप कर डाला। विरोध करने पर सिपाही ने हाथपाई भी की, जिससे पीड़िता के मुंह से खून निकल आया था। शाम करीब पांच बजे वह आरोपी के कमरे से निकलकर अकादमी पहुंची। पीड़िता ने घटना के दो दिन बाद अकादमी के अफसरों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया।

फास्ट ट्रेक कोर्ट में चला केस

पुलिस ने आरोपी सिपाही को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले का ट्रायल फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट में चल रहा था। फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के जज पंकज तोमर ने पेश गवाह व साक्ष्यों के आधार पर सिपाही मोहन को दोषी ठहराया। कोर्ट ने अभियुक्त को दस वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड में से 40 हजार रुपये पीड़िता को बतौर प्रतिकर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Weather Forecast:तीन से पांच फरवरी तक झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय