scriptUP Covid 19: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना, दो गुनी हुई संक्रमितों की संख्या | Covid cases increase in up | Patrika News

UP Covid 19: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना, दो गुनी हुई संक्रमितों की संख्या

locationलखनऊPublished: Mar 24, 2022 02:46:55 pm

Submitted by:

Snigdha Singh

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। बुधवार को प्रदेश में 61 नए संक्रमित मरीज मिले। पिछले तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या दो गुनी हो गई।

covid.jpg

covid case increases

देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो गए हों लेकिन उत्तर प्रदेश में संक्रमितों संख्या फिर से बढ़ना शुरू हो गई है। हाल ये है कि तीन दिनों में दो गुना संक्रमित मरीज मिले। बुधवार को जारी रिपोर्ट में 61 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चौथी लहर की आशंका जताई जा सकती है। बुधवार को सबसे ज्यादा 16 नए रोगी गौतमबुद्ध नगर में और 13 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। वहीं, 80 मरीज स्वस्थ भी हुए। किसी भी संक्रमित की कोरोना से मौत नहीं हुई। वहीं प्रदेश में सक्रिय केस घटकर 700 रह गए हैं। बता दें कि प्रदेश में अब 60 जिलों में 10 से कम संक्रमित हैं। 21 जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिन जिलों में अब कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं है।
ये भी पढ़ें : विश्व टीबी दिवस 2022 : प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक टीबी के मरीज, जानें क्यों मनाते हैं टीबी दिवस

कोविड-19 अपडेट रिपोर्ट

अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 80 मरीज कोरोना से ठीक हुए। प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 20,46,249 मरीज ठीक हो चुके हैं। बताया कि 22 मार्च, मंगलवार को 1 लाख 37 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई। जिसमें कोरोना के 61 मामले सामने आए।
7 हजार से अधिक केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन

प्रदेश में 12 से 15 साल तक के कुल 143251 बच्चों कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगी है। लेकिन इस आयु वर्ग में 84 लाख से अधिक बच्चे हैं, जिनका टीकाकरण होना है। वहीं यूपी में अब तक वैक्सीन की 297127216 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें 165709003 पहली खुराक और 129048160 दूसरी खुराक शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 7000 से अधिक टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन हो रहा है।
एक नजर संक्रमितों की संख्या पर

20 मार्च को 11 नए मामले

21 मार्च को में 54 नए मामले

22 मार्च को 44 नए मामले

23 मार्च को 61 नए मामले
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो