
AI Generated Symbolic Image.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देने और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में गौ-आधारित स्टार्टअप हब स्थापित किए जाएंगे, जो ग्रामीण युवाओं और महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार की एक नई क्रांति लेकर आएंगे।
यह अभिनव पहल 'एक जिला एक नवाचार' मॉडल पर आधारित है और इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं को रोजगार की फैक्ट्री के रूप में विकसित करना है। इन हब में पंचगव्य औषधि इकाइयां, गोबर पेंट उत्पादन केंद्र और जैविक खाद संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जहां गोबर और गोमूत्र जैसे गौ उत्पादों से मूल्यवर्धित उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
योजना के तहत, प्रत्येक जिले की कम से कम एक गौशाला को एक आत्मनिर्भर उद्यम इकाई के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां जैविक खाद, बायोगैस, गोबर की ईंटें, गोमूत्र आधारित औषधियां और प्राकृतिक पेंट जैसे उत्पादों का उत्पादन होगा। यह न केवल गौशालाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार और लघु उद्योग से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।
गौ सेवा आयोग के विशेष कार्याधिकारी (OSD) अनुराग श्रीवास्तव ने इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इन केंद्रों का संचालन पूरी तरह से 'स्टार्टअप मॉडल' पर आधारित होगा। सरकार का विशेष ध्यान युवाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को प्राथमिकता देने पर रहेगा। उन्हें इन उद्यमों को स्थापित करने और सफलतापूर्वक चलाने के लिए प्रशिक्षण, आवश्यक संसाधन और बाजार से जोड़ने जैसी हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
Published on:
30 Jun 2025 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
