27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special : 16 साल की उम्र में पहला अंडर-19 खेले सुरेश रैना, जानें ऐसी ही कुछ खास बातें

सुरेश रैना इन दिनों वह टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन फैंस को भरोसा है कि वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 27, 2017

cricketer suresh raina

लखनऊ. आज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (27 वर्ष) का जन्मदिन है। विश्व क्रिकेट में सुरेश रैना अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के मशहूर हैं। हालांकि, इन दिनों वह टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन फैंस को भरोसा है कि वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए फेमस उत्तर प्रदेश के सुरेश रैना ने अब तक 18 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच, 223 वनडे मैच और 65 टी-20 मैच खेले हैं। मौजूदा समय में वह आईपीएल की फ्रैंचाइजी गुजरात लॉयन्स के कप्तान हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें जो शायद नहीं जानते होंगे आप।

16 साल की उम्र में खेले अंडर-19
बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन सुरेश रैना ने मात्र 16 साल की उम्र में ही भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यु अंडर-19 मैच में सुरेश रैना ने शानदार 72 रन बनाए थे।

इंटरनेशनल डेब्यु में शून्य पर आउट
सुरेश रैना 30 जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में डेब्यु किया था, लेकिन वह इस मैच में मुरलीधरन की गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। अब तक सुरेश रैना ने कुल 223 वनडे मैच खेलकर कुल 5568 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन है। वनडे में गेंदबाजी करते हुए सुरेश रैना ने 36 विरोधी बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ने का कारनामा भी किया है।

डेब्यु टेस्ट में जड़ा शतक
सुरेश ने वनडे की तरह ही श्रीलंका के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यु भी किया। रैना ने अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई 2010 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में किया। अपने पहले ही टेस्ट में सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, ये मैच ड्रॉ रहा था। सुरेश रैना ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक और 7 अर्धशतकों की मदद कुल 768 रन बनाए हैं।

टी-20 डेब्यु
सुरेश रैना ने वर्ष 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में टी-20 डेब्यु किया था। इस मैच में रैना तीन रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था। टी-20 मैचों में सुरेश रैना ने अब तक भारत के लिए कुल 65 टी-20 मैच खेलकर कुल 1307 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 मैचों में सुरेश रैना का बेस्ट स्कोर 101 रन है। सुरेश रैना ने इतने ही मैचों में 12 विकेट भी हासिल किए हैं।

जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे सुरेश रैना
सुरेश रैना के तीन बड़े भाई दिनेश रैना, मुकेश रैना, नरेश रैना और एक बहन रेनू है। उनकी पत्नी का प्रियंका है। दोनों के एक बेटी है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका ने कहा था कि वह जल्द ही इंडियन टीम में वापसी करेंगे।