28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साऊथ अफ्रीका के तीन क्रिकेटर बीमार, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

स्थिति सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Jan 05, 2018

kgmu lucknow

लखनऊ. साउथ अफ्रीका के तीन क्रिकेटरों की तबियत ख़राब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया। बाद में स्थिति सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इंदिरा गाँधी शताब्दी कप में हिस्सा लेने आये तीन खिलाडियों को उल्टी की समस्या के बाद मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को भर्ती कराया गया था।

यह भी पढें - यूपी में पिंक बसें चलाने को मंजूरी, एसी बस का किराया होगा कम

उल्टी की समस्या के बाद कराया गया भर्ती

बताया जा रहा है कि लखनऊ के चौक स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के दौरान खिलाडियों को उल्टी की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। लखनऊ में चल रहे इंदिरा गांधी शताब्दी कप में हिस्सा लेने आए जोहान्सबर्ग के अल्बर्टन क्रिकेट क्लब के तीन क्रिकेटरों ल्यूक मैथ्यू वॉइसेन, स्कैपेन ब्रीडिन और पराग बाडाल को उल्टी होने के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

यह भी पढें - पहाड़ की बर्फीली हवा ने यूपी की हाड़ कपाई, 50 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य ठीक होने पर किये गए डिस्चार्ज

ट्रॉमा सेंटर के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफसर डॉक्टर समीर मिश्रा ने बताया कि साउथ अफ्रीका के 3 क्रिकेटर अपनी टीम के साथ अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लखनऊ आए थे। सुबह लगभग 11 बजे अचानक उल्टी की समस्या होने पर इन्हें केजीएमयू लाया गया था जिनके खून की जांच और पेट का अल्ट्रासाउंड करवाया गया। ट्रॉमा प्रभारी डॉक्टर हैदर अब्बास ने बताया कि तीनों खिलाडिय़ों में फूड प्वाइजनिंग की सम्भावना पर पहले उन्हें कैजुअलिटी में भर्ती किया गया। बाद में उन्हें इमरजेंसी मेडिसिन में लाया गया। बाद में हालत सामान्य होने पर तीनों को ट्रॉमा सेंटर से शाम को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढें - लंबित परियोजनाएं पूरी करने के लिए राजनाथ सिंह ने योगी सरकार को लिखी चिट्ठी