
लखनऊ. बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया। एसआईटी (Special Investigation Team) मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने आरोपी भाजपा विधायक के भाई अतुल सेंगर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब एसआईटी भाजपा विधायक से भी पूछताछ कर सकती है। मामले में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार का कहना है कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भले ही भाजपा विधायक के आरोपी भाई की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन पीड़ित परिवार विधायक की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी देने की मांग कर रहा है। पीड़ित परिवार ने मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है।
विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली माखी थाना क्षेत्र की युवती ने कहा कि कुलदीप सेंगर ने मेरे जीवन में दुख भर दिया है। उन्होंने मेरे पिता को भी मार डाला। पीड़िता को भाजपा विधायक को फांसी देने की सजा की मांग करते हुए कहा कि जब विधायक को फांसी की सजा होगी तभी हमें इंसाफ मिलगा। गौरतलब है कि रविवार को गैंगरेप पीड़िता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी। अगले दिन ही दिन पुलिस कस्टडी में संदिग्ध हालत में पीड़िता के पिता की जेल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं।
छह पुलिसवाले सस्पेंड, विधायक के भाई समेत चार गिरफ्तार
पीड़िता के पिता की जेल में मौत की खबर फैलते ही उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मामले में जांच और निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश दिये। सोमवार को ही लापरवाही के आरोप में माखी थानाध्यक्ष, एक सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने क्राइम ब्रांच को आरोपियों की गिरफ्तारी कड़े निर्देश दिये। इसके बाद ही भाजपा विधायक के भाई अतुल सेंगर को गिरफ्तार किया गया।
भाजपा विधायक बोले- आरोप लगाने वाले निम्न स्तर के लोग
सोमवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक को तलब करते हुए लखनऊ बुलाया। हालांकि ये बात और कि भाजपा विधायक का कहना है कि मैं खुद मुख्यमंत्री से मिलने गया था। उन्होंने कहा कि मुझ पर लगे सारे आरोप गलत हैं। मैं किसी भी जांच के लिये तैयार हूं। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ितों को निम्न स्तर का बताते हुए कहा कि मेरे खिलाफ यह अपराधियों की साजिश है।
अखिलेश यादव बोले- इस्तीफा दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रेप विक्टिम के पिता की जेल में मौत के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया। उन्नाव का मामला लखनऊ होता हुआ दिल्ली तक पहुंच गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मामले को लेकर सीएम योगी से बात की और त्वरित कार्यवाही की बात कही। अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर यूपी सरकार को फेल बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग तक कर डाली।
वीडियो में देखें- पीड़ित परिवार के चीत्कार ने लोगों की आंखें नम दिया...
क्या है पूरा मामला
उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने रेप के मामले में शिकायती आवेदन तो ले लिया, लेकिन एक साल से अधिक समय हो जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की। पुलिसिया कार्रवाई से दुखी पीड़िता ने रविवार को सीएम आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। आरोप है कि मामला बढ़ता देख विधायक ने पीड़ित परिवार पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। नहीं मानने पर पीड़िता के पिता तो पीटा। इतना ही नहीं पीड़ित के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी। सोमवार को पुलिस कस्टडी में पीड़िता के पिता की संदिग्ध मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप मामले में कोतवाल समेत 6 पुलिसवाले सस्पेंड
क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शॉक लगने से मृतक की मौत होने की बात सामने आई है। साथ ही मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के 14 निशान मिले हैं, जिनसे ज्यादा खून बहने की भी पुष्टि हुई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आंत में छेद होने की बात भी सामने आई है। साथ ही ज्यादा खून बहने का मामला भी सामने आया है।
वीडियो में देखें- मृतक की बेटी ने बीजेपी विधायक पर लगाये गंभीर आरोप...
Updated on:
10 Apr 2018 03:05 pm
Published on:
10 Apr 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
