24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम बुलेटिन- किसी ने खुद को आग लगाई तो किसी को जबरन आग में झोंका

हिस्ट्रीशीटर ने वकील पर हमला किया और ससुराल वालों ने बहु को दहेज के लिए जिंदा आग में झोंका।

7 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Sep 07, 2015

balaghat

balaghat

लखनऊ। मडिय़ांव इलाके में पुराने विवाद को लेकर एक हिस्ट्रीशीटर अपने कई साथियों के साथ हाईकोटज़् के अधिवक्ता घर में घुस गया। उसने तोडफ़ोड़ की, विरोध करने पर पिटाई की और फायर झोंक दिया। जिससे अधिवक्ता और अन्य लोग बच गए। गोली के छर्रे उनके मकान की दीवारों और खिड़कियों में जाकर धंस गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थानाक्षेत्र के सीतापुर रोड गायत्री नगर तृतीय निवासी हाईकोर्ट में अधिवक्ता मुकेश कुमार पाठक के मुताबिक एक पुराने विवाद में प्रीति नगर निवासी संकेत वर्मा जोकि हिस्ट्रीशीटर है अपने कई साथियों के साथ उनके घर में घुस गया। उसने मुकेश को पीटा और घर में तोडफ़ोड़ की। विरोध करने पर उन पर फायरिंग कर दी। जिससे मुकेश बच गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

स्टोप पर चाय बना रही छात्रा झुलसी
जानकीपुरम में स्टोप पर चाय बना रही हाईस्कूल की छात्रा झुलस गई। उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकीपुरम के नव्वाखेड़ा निवासी स्वर्गीय कैलाश की पत्नी अपनी इकलौती बेटी अंजली (16) के साथ रहती थी। कैलाश का भाई रामबालक चाय का होटल चलाकर बड़े भाई के परिवार का भी खर्च उठाता है। रामबालक के मुताबिक रविवार की सुबह अंजलि स्टोप पर चाय बना रही थी। इस बीच वह आग की चपेट में आ गई। जिससे वह झुलस गई। उपचार के दौरान उसने बलरामपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। अंजली एक निजी स्कूल में दसवीं की छात्रा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता, मौत
माल इलाके में अवैध शराब बेचने से मना करने वाली विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत हो गई। उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पड़ताल कर रही है।
माल के गुडवा बरौकी गांव निवासी राम ने अपनी बेटी शिवदेवी (25) की शादी करीब चार साल पहले महिमाखेड़ा निवासी गुरु प्रसाद से की थी। गुरु प्रसाद नेपाल स्थित एक भ_े पर काम करता था। वह बीच-बीच में घर आता था।
करीब दो माह से वह शिवदेवी के साथ ही रह रहा था। राम के मुताबिक शनिवार की शाम को गुरु प्रसाद उनके घर आया और उसने बताया कि शिवदेवी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली है। उसे बलरामपुर अस्पताल में भतीज़् कराया गया है। जहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया।

राम का आरोप है कि गुरु प्रसाद के पिता दुलारे और बड़ा भाई रूप कुमार अवैध शराब बनाते है। वह अवैध शराब को बेचने के लिए शिवदेवी पर दबाव डालते थे। इस बात से शिवदेवी मना करती थी तो उसे काफी प्रताडि़त किया जाता था।
राम का आरोप है कि इसी वजह से दुलारे और रुप कुमार ने उनकी बेटी को आग में झुलसाकर मार दिया है। फिलहाल पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

किशोरी ने किया खुद को आग के हवाले
बन्थरा इलाके में रविवार सुबह एक 17 वर्षीय किशोरी ने खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद परिजन उसे ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
राजधानी के डालीगंज निवासी चन्द्रिका भुर्जी बन्थरा के हनुमान मन्दिर तिराहे के पास एक किराये के मकान में परिवार सहित रहकर ठेले पर लईया-चना बेचने का काम करते है। चन्द्रिका के परिवार में पत्नी राधा, बेटी काजल (17) के अलावा दो बेटे धर्मेन्द्र (22) व जितेन्द्र (09) हैं। रविवार सुबह चन्द्रिका बन्थरा बाजार सामान खरीदने गये थे, जबकि उनका बड़ा बेटा व पेशे से सुरक्षा गार्ड धमेज़्न्द्र नौकरी करने और छोटा बेटा जितेन्द्र घर के बाहर खेल रहा था। घर में पत्नी राधा व बेटी काजल मौजूद थी। बताते हैं कि इसी दौरान काजल की मां ने किसी बात को लेकर काजल को डांट दिया। जिससे नाराज होकर काजल कमरे में गई और मिट्टी का तेल डालकर उसने खुद को आग लगा ली।

रेलवे लाइन पर मिला युवक का क्षत - विक्षत शव
बन्थरा इलाके में रविवार दोपहर लखनऊ-कानपुर रेलखण्ड स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन की भटगंवा पाण्डेय क्रासिंग के पास एक 18 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब से यदुवीर पुत्र मूलचन्द्र (24) निवासी हरिहर नगर-तडिय़ांवा-हरदोई नाम से आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र मिले है। जिसके आधार पर छानबीन के दौरान मृतक की शिनाख्त राजवीर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक उसकी जेब में मिले मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड उसके बड़े भाई यदुवीर के हैं। पुलिस से जानकारी पाकर देरशाम बन्थरा थाने पहुंचे मृतक राजवीर के परिजनों ने बताया कि राजवीर नौकरी के सिलसिले में ट्रेन से कानपुर जा रहा था।

मछली पकडऩे गये दो छात्रों की डूबने से मौत
बन्थरा इलाके में रविवार दोपहर मछली पकडऩे गये छठवीं के दो छात्र नहाने के दौरान सई नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों के शव नदी से बरामद कर उन्हे पोस्टमाटज़्म के लिए भेज दिया है।
बथरा के नारायनपुर गांव निवासी संदीप धीमान (24), सनेही का पुत्र रामेन्द्र रावत (19) व जागेश्वर का बेटा करन रावत (12) तीन साइकिलों से रविवार की सुबह करीब दस बजे इलाके के दरयाबनगर-बरकोता व मिर्जापुुर लटौव्वा के बीच स्थित सई नदी पुल के पास नदी में मछली मारने गए थे। इनके साथ गांव के ही परशुराम रावत का 13 वषीज़्य बेटा मोहित व सरोजनीनगर के बसंत खेड़ा निवासी मजदूर रज्जन लाल धीमान का 12 वर्षीय बेटा वीरू भी था। मोहित पूर्व मा0 विद्यालय नारायनपुर व वीरू गौरी बाजार स्थित एक निजी
स्कूल में छठवीं के छात्र थे।

चोरों ने किये मकान से लाखों के गहने व नगदी पार
बंथरा इलाके में शनिवार रात चोरो ने एक मकान से लाखों के गहने व नगदी पार कर दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बंथरा के रसूलपुर गांव निवासी साबिर के मुताबिक शनिवार रात वह परिवार सहित घर के बाहर सो रहे थे। तभी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर करीब एक लाख रूपये के गहने व 15 हजार रूपये की नकदी पार कर दी। रविवार की सुबह कमरें में पड़ा अस्त व्यस्त सामान देखकर साबिर को जानकारी हुई और उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी।

खनन मंत्री के आदेश पर वर्दीधारियों ने जबरन ट्रक चालक को उठाया
सरोजनीनगर में रविवार को कानपुर रोड पर खराब खडे ट्रक के पास अचानक पहुंचे जिप्सी सवार वदीधज़रियों ने ट्रक चालक व उसके साथी को जबरन अपनी जिप्सी में बिठा लिया और आलमबाग की ओर लेकर चले गये। बिना कुछ बताए जिप्सी पर ले जाने से वहां हडकम्प मच गया और राहगीरों की भीड़ लग गई।

ये भी पढ़ें

image
सूचना पाकर पहुंचे वाहन मालिक ने काफी देर तक इधर उधर पता लगाया। जहां घंटे बाद पता चला कि प्रदेश के खनन मंत्री के आदेश पर उन्हे पकड़कर सरोजनीनगर थाने पहुंचाया गया है।

सरोजनीनगर के हिन्दनगर निवासी सोनू का मौरंग लदा ट्रक (यूपी-32ईएन-8306) शनिवार रात एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पास खराब हो गया था। रविवार सुबह ट्रक चालक विपिन मिस्त्री लेकर ट्रक की मरम्मत कर रहा था। तभी मौके पर पहुंचे स्कार्ट जिप्सी (यूपी-32जी-0052) सवार करीब आधा दर्जन वर्दीधारी उन्हें जबरन जिप्सी में बैठाने लगे। विरोध करने पर वर्दीधारियों ने मिस्त्री के साथ ट्रक चालक की पिटाई शुरू कर दी। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर भीड़ इकठ्ठा हो गई। लेकिन इसी बीच वर्दीधारी ट्रक के मिस्त्री, चालक व गाड़ी मालिक के एक रिश्तेदार को जिप्सी में डालकर उठा ले गये।

सरेराह हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में हडकम्प मच गया। काफी देर के बाद पता चला कि प्रदेश के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने एयरपोर्ट जाते समय इस ट्रक को सड़क किनारे खड़ा देखा और उन्होंने अपनी सिक्योरिटी को इस ट्रक को सीज कराने का निर्देश दिया था। मंत्री आवास से आये निर्देश के बाद मौके पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ट्रक सहित उसके चालक को थाने उठा लायी। सरोजनीनगर एसओ सुरेश यादव का कहना है कि अभी तक खनन विभाग के तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ट्रक चालक व उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

संबंधित खबरें


संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। कुछ लोग इसे जमीनी विवाद से जोड़ के देख रहे है कुछ परिजन इसे साधारण मौत बता कर शव का पोस्टमार्टम करने से विरुद्ध थे। ओमप्रकाश रावत(26) पुत्र स्व0 कुमारे निवासी निजामपुर मल्हौर चिनहट लखनऊ रविवार सुबह अपने घर पर मृत पाया गया। परिजनों ने बताया की ओमप्रकाश शराब व बीड़ी का आदी था जिससे ह्रदय व फेफड़े की बिमारी से मृत्यु हो गयी। वही कुछ लोग इसे साजीशन हत्या बता कर पुलिस को फोन कर मौहाल गर्म कर दिए थे ।
पुलिस जब मौके पर पहुंची परिजन शव का पोस्टमार्टम का विरोध करने लगे।
एक महीने पहले हुआ था तलाक
मृतक ओमप्रकाश की प्रेम प्रसंग के बाद पड़ोस की एक युवती से शादी हुयी थी जिससे उसे एक 8 वर्षीय पुत्र भी है पर विगत एक माह पूर्व युवती गोमती नगर निवासी एक व्यक्ति के साथ फरार हो गयी थी जिसका कोर्ट में विवाद भी चला और अंत में तलाक हो गया । इस घटना को उस विवाद से भी जोड़ कर देखा जा रहा
है कुछ लोगो का कहना है पत्नी वियोग में मृत अत्यधिक शराब का सेवन करने लग गया था जिससे उसका ह्रदय व फेफड़े खऱाब हो गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

मृतक की माँ ने बताया की ओमप्रकाश का इलाज एक निजी अस्पताल में चला रहा था पर शराब की लत ने उसकी जिंदगी समाप्त कर दी। स्थानीय सूत्रों ने बताया की मृतक ओमप्रकाश 3 दिन पहले गाँव के दबंग
प्रधान को करोड़ो की जमीन सस्ते में बेच दिया। ओमप्रकाश की मौत की वजह की एक पहलू ये भी माना जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है करोड़ो की जमींन सस्ते में बेचने के वजह से घरेलू कलह थी जिससे ओमप्रकश की आकस्मित मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें

image