राजधानी के डालीगंज निवासी चन्द्रिका भुर्जी बन्थरा के हनुमान मन्दिर तिराहे के पास एक किराये के मकान में परिवार सहित रहकर ठेले पर लईया-चना बेचने का काम करते है। चन्द्रिका के परिवार में पत्नी राधा, बेटी काजल (17) के अलावा दो बेटे धर्मेन्द्र (22) व जितेन्द्र (09) हैं। रविवार सुबह चन्द्रिका बन्थरा बाजार सामान खरीदने गये थे, जबकि उनका बड़ा बेटा व पेशे से सुरक्षा गार्ड धमेज़्न्द्र नौकरी करने और छोटा बेटा जितेन्द्र घर के बाहर खेल रहा था। घर में पत्नी राधा व बेटी काजल मौजूद थी। बताते हैं कि इसी दौरान काजल की मां ने किसी बात को लेकर काजल को डांट दिया। जिससे नाराज होकर काजल कमरे में गई और मिट्टी का तेल डालकर उसने खुद को आग लगा ली।