scriptअखिलेश को स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर देख दर्शक हुए उत्साहित, ऐसे किया धन्यवाद, बदले में अखिलेश ने कहा यह | Crowd go crazy seeing Akhilesh yadav in Ekana stadium says thanks | Patrika News

अखिलेश को स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर देख दर्शक हुए उत्साहित, ऐसे किया धन्यवाद, बदले में अखिलेश ने कहा यह

locationलखनऊPublished: Nov 07, 2018 12:21:08 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

50,000 लोगों से खचाखच भरे राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेश्नल स्टेडियम में जब मैच के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बड़ी स्क्रीन पर दिखे, तो लोगों की दीवानगी देखने लायक थी।

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. 50,000 लोगों से खचाखच भरे राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेश्नल स्टेडियम में जब मैच के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बड़ी स्क्रीन पर दिखे, तो लोगों की दीवानगी देखने लायक थी। अखिलेश के स्क्रीन पर आते ही दर्शकों ने जोर-जोर से उनको धन्यवाद दिया व कुछ तो पहले से प्लेकार्ड लेकर आए थे जिसमें उन्होंने थैक्यू अखिलेश यादव लिखा हुआ था।
मंगलवार अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के संग मैच देखने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहुंचे थे। आखिर जिस स्टेडियम को उन्होंने अपने कार्यकाल में खत्म कराया उसमें सबसे पहला इंटरनेश्नल मैच देखना भला वो कैसे मिस कर सकते थे। दर्शक भी भलि-भांति इससे परिचित थे कि आधुनिक सुवाधाओं से लैस यह स्टेडियम सपा अध्यक्ष की देन है और ऐसे में वे लोग अखिलेश यादव को धन्यवाद देने से पीछे नहीं हटे। मैच के दौरान कैमरामैन ने कई दफा अखिलेश यादव पर कैमरा फोकस किया और लोग उनको देख बेहद खुश दिखे। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें कार्ड्स के जरिए उन्होंने धन्यवाद कहा। कुछ लोग समाजवादी पार्टी का झंडा भी लहराते हुए और अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। यह देख अखिलेश यादव ने अपना हाथ ऊपर उठाकर सभी को धन्यवाद कहा।
ये भी पढ़ें- फैजाबाद का नाम बदले जाने के बाद यूपीवासी नाराज, कर रहे थे इस बड़े ऐलान की उम्मीद, हुआ बड़ा खुलासा

https://twitter.com/yadavakhilesh?ref_src=twsrc%5Etfw
ट्विटर पर भी अखिलेश ने कहा धन्यवाद-

अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनके एक प्रशंसक ने लिखा था कि “काम बोलता है और काम दिखता भी है। इकाना स्टेडियम के लिए धन्यवाद।” इसी के साथ उन्होंने उस शख्स के ट्विट को रीट्वीट कर धन्यवाद दिया जिनके साथ उन्होंने इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम के दौरा किया था और तभी लखनऊ में भी इंटरनेेश्लन स्टेडियम का सपना देखा था।
ये भी पढ़ें- फैजाबाद के बाद अब बदलेगा इस शहर का नाम, सदन में पेश हो चुका है प्रस्ताव, इन्होंने किया बहुत बड़ा ऐलान

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1059860340287201280?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/lucknow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो