scriptCyber Crime | Cyber Crime: राजस्थान यह शहर बना साइबर ठगों का ठिकाना, यूपी में कर रहे वारदात | Patrika News

Cyber Crime: राजस्थान यह शहर बना साइबर ठगों का ठिकाना, यूपी में कर रहे वारदात

locationलखनऊPublished: May 26, 2023 09:11:31 pm

Submitted by:

Markandey Pandey

Cyber Crime: जितनी तेजी से ऑनलाइन खरीदारी और डिजिटल पेमेंट का चलन चला है, उतनी ही तेजी से साइबर ठगों ने अपना जाल भी तैयार किया है। इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों की वारदात से पुलिस आजिज आ चुकी है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी हाईटैक होती जा रही है, वैसे-वैसे जालसाजों ने अपना ठीकाना भी बदलना शुरू कर दिया है।

cyber_crime.jpg
साइबर ठग
साइबर ठगी में एटीएम, बैकिंग और ऑनलाइन खरीदारी सहित अनेक रास्तों से लोगों को चूना लगाने का कारोबार असामाजिक तत्वों ने शुरू कर दिया है। पहले इन जालसाजों का जाल झारखंड, बिहार और बंगाल हुआ करता था, जहां पर बैठकर यूपी, एमपी और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। वहीं अब लखनऊ पुलिस ने नया खुलासा किया है कि इन ठगों ने अपना ठीकाना बदलते हुए राजस्थान के जामताड़ा, चित्तौडग़ढ़ और भरतपुर को अपना नया डेस्टीनेशन बना लिया है। इसके अलावा ठगों का दूसरा गिरोह हैदराबाद और एनसीआर के कुछ इलाकों में भी सक्रिय है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.