20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में खुलेगी देश की सबसे उन्नत फोरेंसिक लैब, भोपाल से भी होगी बढ़िया

लखनऊ में खुलेगी देश की सबसे उन्नत फोरेंसिक लैब, भोपाल से भी होगी बढ़िया

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jun 09, 2018

cyber crime

लखनऊ में खुलेगी देश की सबसे उन्नत फोरेंसिक लैब, भोपाल से भी होगी बढ़िया

लखनऊ. तकनीकी के विकास के साथ ही साइबर क्राइम की घटनाओं में तेजी बढ़ोत्तरी हुई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में साइबर क्राइम सबसे तेजी से बढ़ रहा है। इसी को लगाम लगाने के लिए लखनऊ में देश की सबसे उन्नत फोरेंसिक लैब बनने जा रही है, जो पुलिस विभाग की बढ़ रही चिन्ता को कम कर देगी। यह भोपाल की फोरेंसिक लैब से भी बड़ी होगी। इसके चलते महिलाओं व बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों में पुलिस अधिक प्रभावी कार्रवाई कर सकेगी।

मिली चार करोड़ रुपए की मंजूरी

साइबर फोरेंसिक लैब व प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना गोमती नगर विस्तार स्थित यूपी 100 मुख्यालय में होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में साइबर फोरेंसिक लैब व प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 4 करोड़ रुपये भी मंजूर कर दिया है।

नहीं करना होगा लंबा इंतजार

फोरेंसिक लैब की स्थापना के बाद यूपी पुलिस साइबर क्राइम जैसे मामलों में कम समय में तेजी के साथ कार्रवाई करेगी। साथ ही विवेचना व साक्ष्य संकलन के लिए उसे लंबा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा।


वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने लैब व प्रशिक्षक केंद्र के लिए क्रय समिति व तकनीकी समिति गठित कर दी हैं। केंद्र से बजट मिलते ही लैब के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद शुरू कर दी जाएगी। क्रय समिति का अध्यक्ष एडीजी यूपी 100 आदित्य मिश्रा को बनाया गया है। समिति में एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह व एसपी यूपी 100 इमरान खान बतौर सदस्य शामिल हैं। तकनीकी समिति के अध्यक्ष आइजी एसटीएफ अमिताभ यश बनाए गए हैं। समिति में सदस्य एसटीएफ के सहायक पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम अमित कुमार व एएसपी डॉ.त्रिवेणी सिंह सदस्य हैं। डीजीपी ने दोनों समितियों के अध्यक्ष को लैब व ट्रेनिंग सेंटर के लिए तकनीकी मानक, उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर प्रकिया सहित अन्य तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।