scriptअकेली व उम्रदराज महिलाएं को आसानी से जाल में फंसा रहे साइबर अपराधी, ऑनलाइन दूल्हों से रहें सावधान | Cyber fraud by the marriage advertisement | Patrika News
लखनऊ

अकेली व उम्रदराज महिलाएं को आसानी से जाल में फंसा रहे साइबर अपराधी, ऑनलाइन दूल्हों से रहें सावधान

नोएडा के साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर दूल्हे का विज्ञापन देकर महिलाओं को ठगने के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे मामलों में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराधी किसी खूबसूरत युवक की फोटो का प्रयोग कर विज्ञापन देते हैं। जिसके बाद वह महिला से बातचीत शुरू करते हैं बात आगे बढ़ती है तो किसी न किसी बहाने से पैसे की डिमांड कर ठगी करते हैं।

लखनऊApr 05, 2022 / 03:31 pm

Prashant Mishra

women.jpg
लखनऊ. साइबर अपराधी ठगी के लिए लिए रोज नए तरीके आजमा रहे हैं। साइबर अपराध ऑनलाइन दूल्हे के रूप में युवतियों को ठगने का काम कर रहा है। ऑनलाइन दूल्हों द्वारा महिलाओं को ठगने के कई केस दर्ज किए गए हैं। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए दूल्हा तलाश रहे हैं तो अखबार व सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों से थोड़ा सावधान रहे और विज्ञापनों को रीचेक जरूर करें। यह साइबर अपराधी विज्ञापनों की मदद से ही आप तक पहुंचते हैं और उसके बाद आपकी भावनाओं से खेलते हुए आपके साथ ठगी करते हैं।
अधिकारी ने दी जानकारी

नोएडा के साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर दूल्हे का विज्ञापन देकर महिलाओं को ठगने के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे मामलों में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराधी किसी खूबसूरत युवक की फोटो का प्रयोग कर विज्ञापन देते हैं। जिसके बाद वह महिला से बातचीत शुरू करते हैं बात आगे बढ़ती है तो किसी न किसी बहाने से पैसे की डिमांड कर ठगी करते हैं।
उम्र दराज व अकेली महिलाओं को बनाते हैं शिकार

साइबर अपराधी खासकर उन महिलाओं को निशाना बनाते हैं उनकी उम्र अधिक होती है या फिर वह अकेले रहती है। शायबर अपराधी शादी के नाम पर पहले महिलाओं को विश्वास में लेते हैं उसके बाद बीमारी, सड़क दुर्घटना जैसे बहाने करके महिलाओं से पैसे एठ लेते हैं। ‌ साइबर अपराधी जानबूझकर उन महिलाओं को निशाना बनाते हैं जिनकी शादी में अड़चन होती है या फिर वह अकेलेपन का शिकार होते हैं। ऐसी महिलाओं को ठगना आसान होता है और साइबर अपराधी इन्हें अपना शिकार बनाते हैं।
नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इस तरह के मामले सामने आने के बाद नोएडा पुलिस में एडवाइजरी जारी की है कि अखबार व सोशल मीडिया पर दूल्हे के के संबंध में दिए जाने वाले विज्ञापनों का क्रॉस चेक जरूर कर लें। जांच पड़ताल करके के बाद भी आर्थिक लेनदेन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो