12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई में चक्रवाती तूफान मिचौंग ने मचाया कहर, इसका असर यूपी के इन शहरों में पड़ेगा, भारी बारिश की संभावना

Cyclone Michaung: चेन्नई में भारी बारिश का असर हर हिस्से में देखने को मिल रहा है। मिचौंग तूफान के कारण यूपी के कुछ शहरों में IMD ने Yellow और Red अलर्ट जारी किया है। जानिए अपने शहर का हाल।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 05, 2023

Cyclone Michaung update imd alert rain with thunder in up weather forecost

चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से यूपी के 14 जिलों में तेज आंधी के बारिश होने की संभावना है।

Cyclone Michaung: उत्तर प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से गुलाबी ठंड के साथ मौसम में उठा- पटक देखने को मिल रही है। वहीं, आंध्रप्रदेश में तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान मिचौंग के टकराने के बाद वहां पर कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण के कई राज्य इस तूफान से प्रभावित हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, यूपी की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान का असर भी पड़ेगा। सोमवार की सुबह से प्रदेश के जिलों में बरसात होती रही जो देर रात तक जारी रही। राजधानी लखनऊ में लगातार 14 घंटे तक बरसात ने दिसंबर के महीने में ठंड में अचानक इजाफा कर दिया। लोग घरों में दुबक गए और सोमवार का दिन होने के कारण लोगों का कामकाज भी प्रभावित हुआ।

हांलाकि मौसम विभाग की तरफ से कोई एलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन बिहार झारखंड के बाद उत्तरी भारत में इस चक्रवाती तूफान मिचौंग का सर्वाधिक असर पूर्वी यूपी में देखने में आ सकता है। सोमवार की सुबह शुरू हुई बरसात अभी कई जिलों में जारी है। आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम के खराब रहने की आशंका प्रगट किया जा रहा है। इस दौरान ठंड भी तेजी से बढ़ेगी। पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, महाराजगंज, गाजीपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद आदि जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखने की आशंका प्रगट की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Weather Today: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश के आसार, 6 दिसंबर को लौटेगा मिचौंग तूफान


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग