
चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से यूपी के 14 जिलों में तेज आंधी के बारिश होने की संभावना है।
Cyclone Michaung: उत्तर प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से गुलाबी ठंड के साथ मौसम में उठा- पटक देखने को मिल रही है। वहीं, आंध्रप्रदेश में तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान मिचौंग के टकराने के बाद वहां पर कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण के कई राज्य इस तूफान से प्रभावित हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, यूपी की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान का असर भी पड़ेगा। सोमवार की सुबह से प्रदेश के जिलों में बरसात होती रही जो देर रात तक जारी रही। राजधानी लखनऊ में लगातार 14 घंटे तक बरसात ने दिसंबर के महीने में ठंड में अचानक इजाफा कर दिया। लोग घरों में दुबक गए और सोमवार का दिन होने के कारण लोगों का कामकाज भी प्रभावित हुआ।
हांलाकि मौसम विभाग की तरफ से कोई एलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन बिहार झारखंड के बाद उत्तरी भारत में इस चक्रवाती तूफान मिचौंग का सर्वाधिक असर पूर्वी यूपी में देखने में आ सकता है। सोमवार की सुबह शुरू हुई बरसात अभी कई जिलों में जारी है। आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम के खराब रहने की आशंका प्रगट किया जा रहा है। इस दौरान ठंड भी तेजी से बढ़ेगी। पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, महाराजगंज, गाजीपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद आदि जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखने की आशंका प्रगट की जा रही है।
Updated on:
05 Dec 2023 11:39 am
Published on:
05 Dec 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
