20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने नाम की वेबसाइट को किया लांच, जानिए इसके बारे में

मोबाइल एप और वेबसाइट पर घर बैठे कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। सुझााव भी दे सकता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 05, 2023

घर बैठे शिकायत, सुझाव और कार्रवाई देख सकते हैं लोग

घर बैठे शिकायत, सुझाव और कार्रवाई देख सकते हैं लोग

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कैंप ऑफिस में कार्यक्रम किया। www.keshavprasad maurya.com वेबसाइट लांच किया। साथ ही उन्होंने Keshav Prasad Maurya (IOS और android) मोबाइल एप का भी किया लोकार्पण । इस वेबसाइट और एप पर घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी या सार्वजनिक शिकायत, अनुरोध पत्र या सुझाव इस एप और वेबसाइट पर दे सकता है। सुझाव या शिकायती पत्र पर हुई कार्रवाई का विवरण भी वह घर बैठे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले - सिद्धार्थनगर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा

केशव प्रसाद मौर्य बोले-घर बैठे लोग कर सकते हैं अपनी शिकायत

उप-मुख्यमंत्री ने कहा, “इससे लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान होगा। दूर -दूर से लोग आते हैं। हर उम्र के होते हैं। सभी को परेशानी होती है। सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। दूर ग्रामीण क्षेत्रों में अपने घर से भी कोई भी व्यक्ति अपनी या सार्वजनिक शिकायत, अनुरोध पत्र या सुझाव इस एप और वेबसाइट पर दे सकता है। उनके पत्र पर कार्रवाई हुई की नहीं, इसकी भी जानकारी ले सकता है।

यह भी पढ़ें : नेपाल की पवित्र शिलाएं अयोध्या पहुंची, देखने के लिए उमड़ी भीड़

“मोबाइल एप और वेबसाइट मिलेगी फोटो”

उन्होंने बताया, “मोबाइल एप और वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति मिलने के बाद अपनी फोटो को लाइब्रेरी से ले सकता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है। इसकी लांचिंग पूज्य संत रविदास की जयंती के पुण्य अवसर पर की जा रही है।” केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “सरकार के माध्यम से गरीब कल्याण, मजदूरों, खिलाड़ियों और महिलाओं सहित सभी वर्गों के लिए क्या-क्या का किए जा रहे हैं। उसकी भी डिटेल मिल जाएगी।”

यह भी पढ़ें: लखनऊ के विद्युत उपभोक्ताओं को मिली सौगात


उन्होंने कहा, “यूं तो सरकार गांव चौपालों के माध्यम से जनता के घर-घर जाकर उनकी समस्या का निदान करने का प्रदेशव्यापी अभियान चल रहा है, लेकिन जो लोग चौपाल में किन्ही कारणों से नहीं आ सकते या लखनऊ नहीं आ सकते, वे इस वेबसाइट और एप पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं ।”

यह भी पढ़ें: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: आरएसपीजी ग्रुप करेगा 10 हजार करोड़ का निवेश

केशव मौर्य बोले - डबल इंजन सरकार भ्रष्टाचार मुक्त

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “डबल इंजन की सरकार सबका साथ -सबका विकास के मूल मंत्र के साथ गरीब कल्याण योजनाओं का संचालन कर रही है। डबल इंजन सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और अपराधमुक्त समाज का निर्माण कर रही है। योजनाओं के कार्य क्षेत्रों में कहीं लीकेज न हो इसके लिए भी सरकार प्रभावी कदम उठा रही है।”

यह भी पढ़ें: यूपी की शाही ईदगाह में मिला अवैध विद्युत कनेक्शन, FIR

25 करोड़ जनता से सीधी होगी बात : केशव

उन्होंने कहा, “खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गांवों में सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । मौर्य ने कहा कि यह वेबसाइट और एप प्रदेश की 25 करोड़ जनता से संवाद करने व उनसे जुड़े रहने का अच्छा प्लेटफार्म है, जिसकी आज के परिवेश में अनिवार्य आवश्यकता हो गयी है ।”