22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री दददू प्रसाद बहुजन मुक्ति पार्टी में हुए शामिल

मायवती अपनी सामाजिक जिमेदारी निभाने में असफल सिद्ध हुई- दददू प्रसाद

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Ankur

Jan 23, 2016

लखनऊ. शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दददू प्रसाद ने अपने समर्थको सहित बहुजन मुक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दददू प्रसाद को पार्टी में शामिल करने के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएल मातंग ने कहा कि दददू प्रसाद कांशीराम के द्वारा चलाये गये बहुजन समाज एससीएएसटी एओबीसी और अल्पसं यक समुदाय की राजनीति के लिए मील के पत्थर साबित होंगे।इसलिए दददू प्रसाद उप्र के पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम करेगे।

उन्होने कहा कि आगामी विस चुनाव ददू प्रसाद के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। प्रेस वार्ता को स बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ददृ प्रसाद ने कहा कि लगाभग एक वर्ष पूर्व मुझे बसपा से निष्कासित किया गया था। उसी दिन मैने ध्येय बनाया था कि किसी भी शोषणकारी शक्ति के साथ जाकर कांशीराम को शर्मिन्दा नहीं करूंगा। उन्होने कहा कि मायवती अपनी सामाजिक जि मेदारी निभाने में असफल सिद्ध हुई हैं।मायावती ने जिसकी जितनी सं या भारीएउसकी उतनी भगीदारी नीति को पूर्णतरू छोड़ दिया है।
उन्होने कहा कि आरक्षण और प्रमोशन में आरक्षण की लड़ाई के मामले में बसपा ने चुप्प्ी साध रखी है। उन्होने आरोप लगाया कि बसपा ने जुल्म और गुण्डागर्दी करने वालों को करोंडों रूपये के बदले विधानसभा और लोकसभा के टिकट देना शुरू कर दिया है। उन्होने कहा इसीलिए मध्यप्रदेश,राजस्थान,दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ व महाराष्ट में बसपा का जनाधार सिकुड़कर समाप्त हो गया है। उन्होने कहा कि सपा सरकार कानून.व्यवस्था के मामले में असफल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरएसएस और पूंजीपतियों की कठपुतली बन गये हैं। वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी ने कांशीराम के जन्मदिन 15 मार्च को बहुजन समाज दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें

image