
यूपी में एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया, दांदूपुर स्टेशन होगा अब मां बाराही देवी धाम
लखनऊ. फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के बाद यूपी सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ से वाराणसी रेल खंड पर प्रतापखंड से बादशाहपुर के बीच दांदूपुर रेलवे स्टेशन (Dandupur railway station) अब मां बाराही देवी धाम (Maa Barahi Devi Dham) के नाम से जाना जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि, नाम तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है।
फैजाबाद, अयोध्या कैंट हुआ :- उत्तर प्रदेश में लगातार रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया था। इसी 2 नवम्बर को इसी अधिसूचना जारी की गई थी।
इलाहाबाद रेलवे जंक्शन का भी नाम बदला :- इससे पूर्व 163 साल पुराने इलाहाबाद रेलवे जंक्शन का भी नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन किया गया था। इसके साथ ही इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयाग घाट स्टेशन के भी नाम बदले गए है। इन स्टेशनों के नाम क्रमश: प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज संगम कर दिया गया है। ये चारों स्टेशन प्रयागराज शहर में 12-14 किमी के दायरे में हैं।
मंडुआडीह हुआ बनारस रेलवे स्टेशन :- मुगलसराय रेलवे स्टेशन का भी नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन किया गया था। बनारस के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम भी इस वर्ष जुलाई में बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। उत्तर-पूर्व रेलवे को रेलवे बोर्ड से इसकी मंजूरी मिलने के बाद इस स्टेशन का नाम बदल दिया गया। अब यहां के स्टेशन पर बनारस रेलवे स्टेशन हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और संस्कृत में लिखा गया है। इसके साथ राबर्टगंज रेलवे स्टेशन का नाम सोनभ्रद रेलवे स्टेश्न, पंकी रेलवे स्टेशन का नाम पंकी धाम रखा गया है।
मां बाराही देवी धाम कहां है Where is Maa Barahi Devi Dham :- दांदूपुर स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव है। जिनमें काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी और अन्य ट्रेनों सहित कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे स्टेशन से छह किलोमीटर दूरी पर परसरामपुर गांव है। जहां मां बाराही देवी का मंदिर है और वहां एक वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
Published on:
26 Nov 2021 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
