23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा साइबर अटैक:सीएम हेल्पलाइन सहित 90 वेबसाइट बंद, कामकाज ठप

Major cyber attack:उत्तराखंड में बड़ा और खतरनाक साइबर हमला हुआ है। साथ ही सरकार के अहम स्टेट डाटा सेंटर पर भी साइबर अटैक हुआ है। साइबर अटैक में सीएम हेल्पलाइन सहित 90 अहम वेबसाइट बंद हो गए। इससे सरकारी कामकाज बुरी तरह ठप रहे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Oct 04, 2024

There has been a major cyber attack in Uttarakhand

उत्तराखंड में बड़ा साइबर हमला हुआ है

Major cyber attack:राज्य में बड़ा और खतरनाक साइबर हमला हुआ है। ये हमला गुरुवार को हुआ था। अचानक हुए इस साइबर अटैक से राज्य का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया। हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया था। चंद पलों में ही एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चलीं गईं। इससे सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। सचिवालय सहित किसी भी दफ्तर में कामकाज नहीं हुआ। साइबर हमले के कारण मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी बंद रहा। देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले के बाद सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटी रही। साइबर हमले की सूचना मिलते ही आईटी सचिव नितेश झा, आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल सहित पूरी टीम आईटीडीए पहुंच गई थी।

सभी सरकारी वेबसाइट हो गई बंद

साइबर हमला इतना खतरनाक था कि देखते ही देखते सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद हो गईं थीं। हमले के नुकसान की आशंका को देखते हुए सचिव आईटी नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद करा दीं। दिनभर वायरस से छुटकारा पाने के प्रयास होते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए, लेकिन वह स्थायी तौर पर नहीं चल पाया था। अभी भी सेवाएं पूरी तरह पटरी पर नहीं आ पाई हैं।

ये भी पढ़ें:- DGP पद से हट सकते हैं अभिनव कुमार, ये बड़ी वजह आई सामने

सचिवालय की सभी फाइलें अटकी

साइबर अटैक में सीएम हेल्पलाइन और 800 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं देने वाली ‘अपुणि सरकार’ पोर्टल भी बंद हो गया था। लोग दिनभर क्लिक करते रहे। साइबर हमले में 90 से अधिक वेबसाइट पूरी तरह ठप रहीं। सरकार का सबसे महत्वपूर्ण ई-ऑफिस पूरी तरह से बंद रहा। सचिवालय में सभी फाइलें लटक गईं। जिलों में भी ई-ऑफिस सेवा ठप रही।