12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के मंत्री दानिश अंसारी ने ओवैसी पर निशाना साधा, बोले- मुस्लिम अब हो गया है जागरूक

दानिश अंसारी ने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक के ठेकेदारों की हमेशा से चाह रही है कि मुस्लिम समाज विकास और शिक्षा से वंचित रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 12, 2022

danish_ansari.jpg

योगी सरकार के मंत्री दानिश अंसारी ने रविवार को बलिया पहुंचे। वहां पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यूपी में मुसलमानों को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुस्लिम समाज जागरूक हो गया है। वह अब अपना भला-बुरा अच्छी तरह से समझता है।

दानिश अंसारी ने कहा कि मुसलमान को लोग तरक्की के रास्ते पर चल पड़े हैं। मुस्लिम समाज तरक्की, रोजगार और शिक्षा चाहता है।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: BJP विधायक की कार्यकर्ताओं को धमकी, बगावत की तो घर पर चलेगा बुलडोजर

मुस्लिम नेताओं की बढ़ गई है चिंता

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने कहा मुसलमानों के रुख अब बीजेपी के समर्थन में है। ये देखकर मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक समझने वाले नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं। मुस्लिम समाज अब जान गया है कि बीजेपी उनकी तरक्की चाहती है। ये सब पार्टियां वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं।

ओबैसी पर निशाना साधा

अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और AIMIM पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुस्लिम समाज की अच्छी तस्वीर और उसकी तरक्की को देखकर उनकी नाम पर राजनीति करने वाली पार्टियों को रास नहीं आ रहा है। उनकी लोगों की चिंताएं काफी बढ़ी हुई हैं।"

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में 80 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म, बोले- आजम खान के दबाव में बने थे मुस्लिम

पीएम मोदी और योगी की तारीफ

दानिश अंसारी ने बीजेपी सरकार के काम की तरक्कियों गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। यही कारण है कि अब मुस्लिम समाज भी खुलकर बीजेपी के पक्ष में मतदान कर रहा है।