लखनऊ. राजधानी के महानगर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या करके शव को हत्यारों ने गोमती नदी में फेंक दिया और फरार हो गए। बुधवार को जब नदी किनारे स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को दूसरे थाना क्षेत्र में बहाने की कोशिश में लग गई। लेकिन मीडिया के पहुंचने पर महानगर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान कराने की कोशिश की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी महानगर पीके झा ने बताया युवक की उम्र करीब 35 साल होगी उसके शरीर पर गोली के निशान हैं शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें मंगलवार को हसनगंज में भी एक अज्ञात महिला का शव गोमती में मिला था उसकी भी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।