हरदोई. बिलग्राम थानाक्षेत्र के म्योरा गांव में एक मूक बधिर महिला के साथ गांव के एक युवक ने रेप किया और उसके पति की पिटाई भी कर डाली। पीड़ित युवती और पति शिकायत लेकर पुलिस थाने गए, जहां पुलिस ने रेप की बजाय मामूली मारपीट का मामला दर्ज़ कर लिया। आरोपी युवक ने पीड़ित महिला के पति पर भी हमला बोलकर उसे घायल कर दिया और मौके से भाग निकला।