
Aparna Yadav File photo
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू व भाजपा नेता अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें एक वॉट्सऐप कॉल के जरिये बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि 72 घंटे में बम से उड़ा देंगे। मामले की शिकायत की गई है। डीसीपी मध्य के मुताबिक तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। अपर्णा यादव को AK-47 से उड़ा देने की धमकी मिली है।लखनऊ के गौतमपल्ली थाने इसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थीं अपर्णा
बता दें कि अपर्णा यादव ने यूपी विधाानसभा चुनाव से पहले अपनी पारिवारिक पार्टी समाजवादी पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद 19 जनवरी को अपर्णा बीजेपी में शामिल हो गई थीं।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कहीं से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिल सकता था। हालांकि अपर्णा ने कहा था कि वो चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए पार्टी का दामन थामा है।
मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी हैं अपर्णा
अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी हैं। वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अपर्णा की मां अंबी बिष्ठ लखनऊ नगर निगम में कार्य करती हैं। वहीं उनके पिता अरविंद सिंह विष्ट एक पत्रकार और सपा सरकार में सूचना आयुक्त थे। अपर्णा यादव स्कूल के दिनों से प्रतीक यादव को जानती थीं। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की है। वहीं पर दोनों के बीच प्यार हुआ। अपर्णा ने इंग्लैंड मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। साल 2010 में सगाई के बाद 2011 में अपर्णा और प्रतीक यादव की शादी सैफई में हुई थी। इनकी एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।
इस तरह राजनीति में सक्रिय हुईं अपर्णा
2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर अपर्णा ने लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, प्रतीक यादव की मां और मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने बेटे प्रतीक यादव के लिए टिकट मांगा था। इसको लेकर काफी विवाद हुआ। प्रतीक के राजनीति में न आने पर अपर्णा यादव से सास की इच्छा पूरी की। इसके बाद साधना के परिवार से अपर्णा सक्रिय राजनीति में आ गईं।
Published on:
15 Jun 2022 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
