21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर के लिए एक और उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

उत्तर रेलवे ने ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर जहां एक और उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है

2 min read
Google source verification

image

Hitesh Sharma

Apr 08, 2015

train

train

लखनऊ। उत्तर रेलवे ने ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर जहां एक और उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, वहीं गर्मी की छुट्टियों में नियमित व स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण फुल हो जाने के बाद कामाख्या-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट प्रीमियम समर स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। दोनों ट्रेनें लखनऊ होकर चलेंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) नीरज शर्मा ने सोमवार को बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स को बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन (05285, 86) चलाने की घोषणा पहले की गयी थी।

सालाना उर्स में जाने वाले जायरीनों की भीड़ को लेकर अब न्यू जलपाईगुड़ी से अजमेर के बीच एक और उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी से अजमेर जाने वाली उर्स स्पेशल ट्रेन (05711) 16 व 23 अप्रैल को चलायी जाएगी। न्यू जलपाईगुड़ी से स्पेशल ट्रेन बृहस्पतिवार को तड़के 04.30 बजे चलकर अगले दिन तड़के लखनऊ (उत्तर रेलवे चारबाग स्टेशन) 04.45 बजे तथा रात में 21.55 बजे अजमेर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर-न्यू जलपाईगुड़ी उर्स स्पेशल ट्रेन (05712) 18 व 25 अप्रैल को अजमेर से शाम 19.30 बजे चलकर अगले दिन रात 23.55 बजे लखनऊ तथा तीसरे दिन देर रात 02.15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। 16 डिब्बों की उर्स स्पेशल ट्रेन में पांच स्लीपर, छह जनरल, दो र्थड एसी, सेकेण्ड एसी व दो एसएलआर कोच शामिल किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कामाख्या-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट प्रीमियम समर स्पेशल ट्रेन (02503) 15 अप्रैल से 24 जून तक 11 ट्रिप चलेगी। कामाख्या से प्रीमियम ट्रेन सुबह दस बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में नई दिल्ली-कामाख्या एसी सुपरफास्ट प्रीमियम समर स्पेशल ट्रेन (02503) 16 अप्रैल से 25 जून तक 11-11 ट्रिप चलेगी। नई दिल्ली से प्रीमियम ट्रेन पूर्वाह्न 11.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। प्रीमियम ट्रेन का ठहराव न्यू बोगाईगांव, कटिहार, वाराणसी व लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर दिया गया है, जबकि इसमें चार सेकेण्ड एसी, दस र्थड एसी लगाये जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image