24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिफेंस कॉरिडोर के लिए बनेगा डिफेंस इन्वेस्टर्स सेल

रक्षा मंत्री ने कहा कि मात्र 18 दिनों में उत्तर प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर का खाका तैयार किया गया है।

2 min read
Google source verification
nirmala sitaraman

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन गुरुवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने समिट को संबोधित किया । उन्होंने उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड एयरोस्पेस के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं सत्र को संबोधित करते हुए प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर का खाका खींचा। रक्षा मंत्री ने कहा कि मात्र 18 दिनों में उत्तर प्रदेश में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर का खाका तैयार किया गया है ।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर की गई घोषणा के बाद एक डिफेंस इन्वेस्टर्स सेल का गठन किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि वे खुद इसकी अध्यक्षता करेंगीं । उन्होंने यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के प्रोजेक्ट में तेजी से काम करने के लिए उत्तर प्रदेश के अफसरों की तारीफ की । निर्मला ने कहा कि यूपी में इंडस्ट्री का माहौल पहले से है, लेकिन अब इंडस्ट्रीज के पुनर्रुत्थान का काम हो रहा है ।

समिट के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना ने कहा कि डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने के प्रधानमंत्री की घोषणा बहुत ही महत्वपूर्ण है। महाना ने कहा कि कानपुर से जुड़ा होने के कारण वहां पर एयरफोर्स मैन फैक्ट्री पर शोध के क्षेत्र में काम हो रहा है जिसे मैं करीब से इसे समझ रहा हूं । उन्होंने कहा कि कानपुर उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री के लिहाज से बेहद खास है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि निर्मला सीतारमण की मौजूदगी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं दिल्ली में निमंत्रण देने के लिए गया था तो रक्षा मंत्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर की स्थापना हो सकती है। सीएम योगी आगे कहा कि एयरोस्पेस के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं।

यह भी पढें - कृषि विभाग के 6 अफसर सस्पेंड, 1363 कर्मचारियों-अफसरों को मिला प्रमोशन