8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए…राजनाथ सिंह ने सुनाया अटलजी के पाकिस्तान मांगने का किस्सा 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने अटल बिहारी के जीवन से जुड़े यादों को ताजा किया। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Dec 24, 2024

राजनाथ सिंह
Play video

राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ

'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित अटल युवा महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद करते हुए उनसे जुड़े किस्से सुनाये। 

राजनाथ सिंह ने क्या कहा ? 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिर्फ भारत के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई लोग अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व से परिचित हैं। उनके व्यक्तित्व में एक सादगी थी। उनका स्वभाव मनोरंजक था। उन्होंने मेरे अभिभावक के रूप में काम किया और कई भारतीय राजनेताओं को उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।

दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी की स्मृतियों को याद करते हुए बताया कि उनके पकिस्तान दौरे पर जब पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा और उसके साथ शर्त रखी की बदले में कश्मीर दे दें तो अटल जी ने उनसे कहा कि मैं आपसे शादी तो कर लूंगा लेकिन दहेज में मुझे पूरा पकिस्तान चाहिए।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शताब्दी महोत्सव को लखनऊ और पूरे देश में नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मैं जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं। यह युवा कुंभ सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन से जुड़ी यादों को ताजा कर रहा है। इस युवा कुंभ ने अटल जी की यादें ताजा कर दी हैं।

कुंभ भारत की पहचान 

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन हो रहा है। भारत के सनातन आधार में और उसके महान समागम का दृश्य हमें 13 जनवरी से 26 फरवरी में प्रयागराज में देखने को मिलेगा। उसी की एक झांकी आज यहां पर प्रशासन के साथ मिलकर के यहां के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों ने माननीय रक्षा मंत्री जी के सामने दिया है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में शामिल होंगे 13 अखाड़े, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुंभ नगर में भव्य प्रवेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहें मौजूद 

सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आयोजकों ने शाल देकर उनका स्वागत किया। आयोजकों ने उन्हें अटल जी की प्रतिमा और पुस्तक भेंट की। मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।