23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘माटी के महायोद्धा’ ने स्वतंत्रता सेनानियों की दिलाई याद, रक्षामंत्री ने क्यों किया पूर्वांचल का जिक्र?

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘माटी के महायोद्धा’पुस्तक का लोकार्पण किया। यह पुस्तक स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा पर लिखी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Mar 19, 2023

Defense Minister Rajnath Singh released book

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुस्तक का लोकार्पण करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व अन्य।

माटी ट्रस्ट ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को ‘माटी के महायोद्धा’ पुस्तक का लोकार्पण किया। बतौर मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक आशुतोष टंडन और सांसद जगदम्बिका पाल आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

राजनाथ सिंह माटी के महायोद्धा किताब का विमोचन कर किताब के लेखक आसिफ आज़मी को धन्यवाद कर कहते है “भारत देश को आज़ाद कराने में पूर्वांचल के स्वतंत्रता सेनानियों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूर्वांचल केवल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की माटी ही नहीं है बल्कि ज्ञान का महासागर भी है।”

ब्रजेश पाठक ने माटी के महायोद्धा पुस्तक के बारे में कहा “हमारे पूर्वज वीर महायोद्धा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानिओ के देश की स्वतंत्रता की लड़ाई के अनोखे कार्य को भली भांति बताते हैं।”

यह भी पढ़ें: फसल पर संकट आते ही बजेगा अलार्म, किसानों की मददगार बनेगी ये डिवाइस

कवि सम्मलेन ने सभी साहित्य प्रेमियों का मन मोह लिया
कविता, भजन और गीत सभा में कवियों ने अपने गीतों से अतिथिगण और दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें राज्य के प्रमुख कवियों ने कविताएं पेश कीं। बुद्ध से कबीर तक बैंड ने कबीर के दोहे, देशप्रेम के भजन, ग़ज़ल से सभी दर्शकों को अपनी माटी और स्वतंत्रता सेनानियों का अपने वतन से प्रेम करने की याद दिला दी।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में नहाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत, खनन कर रही पोकलैंड मशीन फूंकी

पुस्तक का लोकार्पण
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आसिफ आजमी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘माटी के महायोद्धा’का मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह ने लोकार्पण किया। यह पुस्तक पूर्वांचल के स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन शैली और भारत देश के लिए किए गए उनके महान कार्यों पर आधारित है।