
Coaching Centres Sealed: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद यूपी सरकार भी एक्शन में आ गई है। ऐसे में एलडीए ने लखनऊ में कोचिंग और लाइब्रेरी के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें बेसमेंट में चल रही करीब 23 कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी सील करा दी गई। इसके अलावा प्रदेश भर में कार्रवाई के तहत लखनऊ समेत अलग-अलग शहरों में कुल 41 प्रतिष्ठानों के तलघर सील किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मानक विपरीत बेसमेंट निर्माण और संचालन से आसपास के भवनों और जानमाल को खतरा रहता है। जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने बेसमेंट में संचालित 107 प्रतिष्ठानों की जांच की। मानक विपरीत बने बेसमेंट के मालिकों, संचालकों से मानचित्र, निर्माण अनुज्ञा से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा गया है।
प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने कानपुर रोड योजना में स्थित आदित्य क्लासेस, फन्डामेकर्स, आशीष क्लासेस, नीट स्कोर हाई, तुषार लाइब्रेरी, और माई विजन कोचिंग सेंटर को सील कर दिया। वहीं, प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर स्थित यूएनएसएटी संस्थान और राणा प्रताप मार्ग पर अवैध बेसमेंट में चल रहे विद्या पीठ कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया। इसके अतिरिक्त, तीन अन्य छोटी कोचिंग संस्थानों को भी सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने अलीगंज क्षेत्र में सर्वाधिक सात प्रतिष्ठान सील किए। इसमें स्कालर हब लाइब्रेरी, साइलेंस जोन लाइब्रेरी, प्रयास लाइब्रेरी, लक्ष्य लाइब्रेरी, स्टार लाइब्रेरी, द स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी, विजन आईएएस लाइब्रेरी हैं। ये सभी प्रतिष्ठान मानक विपरीत बेसमेंट में संचालित थे। प्रवर्तन जोन-1 टीम ने विराज खण्ड में एलेन कोचिंग, विभवखण्ड में एजुकेयर इंस्टीट्यूट सील किया।
प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने कपूरथला चौराहे के पास भाटिया काम्पलेक्स के बेसमेंट में संचालित महिन्द्रा कोचिंग की लाइब्रेरी बंद कराई। एकेटीयू चौराहे के पास काम्पलेक्स के बेसमेंट में खुला फ्राम आई टू ब्रेन कोचिंग सेंटर सील किया गया। प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने ठाकुरगंज की बसंत विहार कॉलोनी में बेसमेंट में संचालित एकलव्य लाइब्रेरी सील की।
Published on:
31 Jul 2024 11:44 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
