24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू की जाँच के लिए फिरोजाबाद पहुंची योगी की टीम

यूपी सरकार ने एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की दूसरी टीम फिरोजाबाद भेज दी है , जो बच्चों के अंदर दिखने वाले डेंगू के प्रकार की पहचान करेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Pragati Tiwari

Sep 09, 2021

डेंगू की जाँच के लिए फिरोजाबाद पहुंची योगी की टीम

डेंगू की जाँच के लिए फिरोजाबाद पहुंची योगी की टीम

लखनऊ. पिछले 2 साल से फैले कोरोना संक्रमण के बाद अब यूपी के कुछ शहरों में वायरल फीवर और डेंगू अपनी जगह बनाये हुए है। यूपी सरकार ने एक सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की दूसरी टीम फिरोजाबाद भेज दी है , जो बच्चों के अंदर दिखने वाले डेंगू के प्रकार की पहचान करेगी। अगर पिछले कुछ दिनों का देखा जाय तो फिरोजाबाद में बीमारी से मरने वालों में से सबसे अधिक बच्चे थे आइये जानते है क्या है डेंगू उसके लक्षण और डेंगू फीवर ट्रीटमेंट गाइडलाइन्स
क्या है ये डेंगू -
डेंगू मच्छर काटने से फैलता है यह सामान्य फ्लू की तरह होता है , जिसके कारण अक्सर लोग इसे पहचान ही नहीं पाते हैं। आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के चार से 10 दिनों के बाद इसके लक्षण दिखने लगते हैं।जब किसी को डेंगू होता है तो उसे तेज बुखार होता है समय के साथ इसके लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं।
ये भी है लक्षण -
अचानक तेज़ सिरदर्द होना
मांसपेशियों, हड्डी या जोड़ों में दर्द होना
मतली- उल्टी आना, पेट की खराबी
आंखों के पीछे वाले हिस्से में दर्द होना
अचानक त्वचा पर लाल रंग के दाने निकलना
डेंगू के ज्यादातर लोग एक या दो सप्ताह में ही ठीक हो जाते हैं।गंभीर लक्षणों की स्थिति में यदि सही समय पर इलाज न मिल पाये के कारण यह जानलेवा भी हो सकती है। पेट में गंभीर दर्द, लगातार उल्टी आने जैसे लक्षण गंभीर स्थिति के संकेत हो सकते हैं।
डेंगू फीवर ट्रीटमेंट गाइडलाइन्स -
डेंगू एक संक्रमण है यह मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है। डेंगू हो जाने पर इन चीजों का सेवन आपके लिए लाभदायक होगा
1- पपीते के पत्ते का जूस पिएं
2- वेजिटेबल जूस पिएं
3- हर्बल चाय पिएं
4 -चिकन सूप पिएं
5- नीम पत्ते का जूस पिएं
6-हल्दी-दूध पिएं
7-आंवला जूस पिएं

यह भी पढ़ें - यूपी विधानसभा की वेबसाइट हैक