15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 मार्च के बाद चलेंगे इतने बुल्डोजर माफिया को संरक्षण देने वालो को आएगा पसीना :केशव मौर्य

समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा पांच साल तक बुल्डोजर चला है और इतने ही साल और बुलडोजर चलना है। 10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि इनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। उन्होंने दावा किया कि गुंडों और माफिया की सूची बन रही है, इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 22, 2022

10 मार्च के बाद चलेंगे इतने बुल्डोजर माफिया को संरक्षण देने वालो को आएगा पसीना :केशव मौर्य

10 मार्च के बाद चलेंगे इतने बुल्डोजर माफिया को संरक्षण देने वालो को आएगा पसीना :केशव मौर्य

लखनऊ, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 10 मार्च के बाद माफिया और गुंडों पर इतना सख्त शिकंजा कसेंगे कि उनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मंगलवार को सुल्तानपुर, फूलपुर और प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, जिनसे जनता को भाजपा ही मुक्त कराएगी। प्रयागराज में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के साथ जनसम्पर्क में हिस्सा लिया।

सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा पांच साल तक बुल्डोजर चला है और इतने ही साल और बुलडोजर चलना है। 10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि इनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। उन्होंने दावा किया कि गुंडों और माफिया की सूची बन रही है, इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

अपने आरोप में मौर्य ने समाजवादी पाटी के लोगों को कायर करार दिया जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में व्यवधान पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आप कमल खिलाइये, इनको ठीक करने का काम हम पर छोड़ दीजिए। सुल्तानपुर की जनसभाओं में जनता से अपील कर कहा कि हनुमान जी की तरह अपनी ताकत पहचान कर सभी सीटों पर कमल खिला दीजिए। उन्होंने कहा कि 2014 से भाजपा की विजयी यात्रा में सुल्तानपुर पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि पहले कितने घंटे बिजली आती थी और अब कितनी आती है। पहले बिजली आती नहीं थी और अब जाती ही नहीं है।

मौर्य ने कहा कि पहले कागज पर सड़कें बनती थीं, लेकिन अब जमीन पर बन रही हैं। पहले सड़कों का रूपया गुंडे, माफिया, अपराधी डकार जाते थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले कुछ लोग अमेठी, सुल्तानपुर और रायबरेली को अपनी जागीर समझते थे। चार पीढ़ियों ने राज किया फिर भी समस्याएं जस की तस रहीं। भाजपा सरकार ऐसी समस्याओं को हल कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद पंचर साइकिल पश्चिम बंगाल पहुंच जाएगी। पंजे वाले नानी के घर जाएंगे। हाथी बंगले में चला जाएगा। सपा के गुंडों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखने का काम किया है। इस बीमारी से त्रस्त जनता को भाजपा ही मुक्त कराएगी।